ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से उड़ाया गर्दा, किया अपने करियर का 150वां शिकार; धोनी के क्लब में हुई एंट्री
3 days ago | 5 Views
ब्रिस्बेन में जारी इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक लीजेंड्री क्लब में अपनी जगह बनाई। मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिन की पहली सफलता दिलाई। पंत ने विकेट के पीछे ख्वाजा का आसान सा कैच पकड़ा। इस कैच के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 शिकार पूरे कर लिए हैं। वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 150 शिकार करने वाले तीसरे विकेट कीपर बन गए हैं। इस लिस्ट में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ सैयद किरमानी मौजूद हैं।
ऋषभ पंत ने अपने 150 डिसमिसल में से 135 कैच के साथ 15 स्टंपिंग की है। वहीं भारत के लिए विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने के मामले में एमएस धोनी नंबर-1 है।
धोनी ने अपने करियर में खेले 90 मैचों में कुल 294 शिकर किए हैं, जिसमें 256 कैचों के साथ 38 स्टंपिंग शामिल है।
वहीं सैयद किरमानी के नाम 88 मैचों में 198 डिसमिसल है। उन्होंने 160 कैच लेने के साथ धोनी के बराबर 38 स्टंपिंग की थी।
बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे ज्यादा डिसमिसल-
एमएस धोनी- 294
सैयद किरमानी- 198
एमएस धोनी- 150
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भारत की अच्छी शुरुआत
तीसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा के बाद नाथन मैकस्वीनी को भी आउट किया। पिछली 9 पारियों में 7 बार बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को आउट किया है, ऐसे में वो कंगारुओं के लिए काल बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पहले दिन ही हो गई है चूक, पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने बड़ी वजह बताई