ऋषभ पंत, आर अश्विन या शुभमन गिल, IND vs BAN पहले टेस्ट में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

ऋषभ पंत, आर अश्विन या शुभमन गिल, IND vs BAN पहले टेस्ट में कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच?

2 months ago | 20 Views

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया के लिए तीन बल्लेबाजों ने मुश्किल स्थिति में आकर शतक जड़े। आर अश्विन ने पहली पारी में 113 रन उस समय बनाए जब टीम ने 144 के स्कोर पर 6 विकेट खो दिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने उस समय टीम की कमान संभाली जब भारत 67 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुका था। ऐसे में यह तीनों ही बल्लेबाज प्लेयर ऑफ द मैच की कतार में थे, मगर अश्विन ने तीसरे और चौथे दिन अपनी फिरकी का जादू चलाया और पंत-गिल को इस लिस्ट में पछाड़ मैच के हीरो बने। अश्विन ने बांग्लादेस के खिलाफ दूसरी पारी में पंजा खोलते हुए 6 विकेट चटकाए। उन्हें इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

अश्विन के टेस्ट करियर का यह 9वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले .. प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (14), राहुल द्रविड़ (11), रविंद्र जडेजा (10), विराट कोहली (10) और अनिल कुंबले (10) उनसे आगे हैं।

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए, आईए एक नजर इस पर डालते हैं-

अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की चौथी पारी में 6 विकेट चटकाए, इसी के साथ वह भारत के लिए चौथी इनिंग में सबसे ज्यादा 99 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले को पछाड़ा है।

99 आर अश्विन

94 अनिल कुंबले

60 बिशन बेदी

54 इशांत शर्मा/रविंद्र जडेजा

ऑफ स्पिनर अश्विन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर दो बार टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है और फाइव विकेट हॉल प्राप्त किया। अश्विन ने चेन्नई में 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे और 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में उन्होंने 133 गेंदों में 113 रन बनाए थे और 88 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में फाइव विकेट हॉल प्राप्त करने वाले गेंदबाज बने हैं। 17 सितंबर को वे 38 साल के हो गए थे और इतनी उम्र में भारत के लिए कोई भी गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल प्राप्त नहीं कर सका है। ऐसे में ये अपने आप में अश्विन के लिए रिकॉर्ड है।

अश्विन इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने इस मामले में शेन वॉर्न की बराबरी की है।

टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट

67 मुरलीधरन (133 टेस्ट)

37 आर अश्विन (101) *

37 शेन वॉर्न (145)

36 रिचर्ड हैडली (86)

35 अनिल कुंबले (132)

ये भी पढ़ें: WTC Points Table में टीम इंडिया को बंपर फायदा, बांग्लादेश को लगा 440 वोल्ट का झटका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More