रिंकू सिंह को मिली इस घरेलू टीम की कप्तानी, IPL में भी चमक सकती है किस्मत

रिंकू सिंह को मिली इस घरेलू टीम की कप्तानी, IPL में भी चमक सकती है किस्मत

4 months ago | 5 Views

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को आगामी विजय हजारे एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। वह पहली बार किसी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कप्तानी करेंगे। वह भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे जिन्होंने हाल में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कप्तानी की थी। मेरठ मेवरिक्स ने इस साल के शुरू में रिंकू की कप्तानी में यूपीटी20 लीग का खिताब जीता था। वह अपनी नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार रिंकू ने कहा, ‘‘ यूपीटी20 लीग में मेरठ मेवरिक्स की अगुवाई करना मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था और मुझे खुशी है कि मैं अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने में सफल रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने वास्तव में कप्तानी का पूरा आनंद लिया क्योंकि इससे मुझे कई नई चीज़ सीखने को मिली।’’

आईपीएल में रिंकू कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हैं। इस फ्रेंचाइजी ने रिंकू के अलावा सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और रमनदीप सिंह को रिटेन किया था।

रिंकू ने अभी तक लिस्ट ए के 52 मैच में 1899 रन बनाए हैं। उत्तर प्रदेश विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर के खिलाफ खेलेगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस साल अपने चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, ऐसे में आगामी सीजन में टीम की अगुवाई कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। टीम में अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ 23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर भी हैं जो कप्तान की दांवेदार है, मगर रिंकू सिंह के पास घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर इस लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने का शानदार मौका है।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज को ड्रॉप कर कहीं रोहित-गंभीर कर ना बैठें बड़ी गलती, कमिंस-स्टार्क जितना खतरनाक रहा है प्रदर्शन

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# भारत     # सूर्यकुमार यादव     # संजू सैमसन     # विराट कोहली    

trending

View More