डेथ ओवर्स में गेंदबाजों के लिए काल बने रिंकू सिंह, एमएस धोनी-हार्दिक पांड्या के साथ इस लिस्ट में बनाई जगह

डेथ ओवर्स में गेंदबाजों के लिए काल बने रिंकू सिंह, एमएस धोनी-हार्दिक पांड्या के साथ इस लिस्ट में बनाई जगह

2 months ago | 19 Views

Rinku Singh IND vs ZIM- टीम इंडिया के उभरते सितारे रिंकू सिंह अभी से ही डेथ ओवर्स में गेंदबाजों के लिए काल बन गए हैं। आखिरी ओवर्स में खुद को शांत रख रन बनाने की उनकी काबिलियत अब उन्हें एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल कर रही है। करियर की शुरुआत में इन नामी खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होना खुद रिंकू सिंह के लिए बहुत बड़ी बात है। जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे T20I बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फिर गर्दा उड़ाया और डेथ ओवर में शानदार बैटिंग कर भारत को 234 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। रिंकू सिंह ने इस दौरान 22 गेंदों पर 2 चौकों और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली।

IND vs ZIM : भारत का पलटवार, दूसरे मैच में 100 रनों से धोया, जिम्बाब्वे को मिली दूसरी सबसे बड़ी हार

रिंकू सिंह ने इन 5 में से 4 छक्के पारी के आखिरी दो ओवरों में लगाए। रिंकू इसी के साथ T20I क्रिकेट में भारत के लिए आखिरी दो ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और एमएस धोनी के बाद चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। जी हां, रिंकू सिंह ने इस लिस्ट में अपनी जगह मात्र 48 गेंदें खेलकर बनाई है।

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने शुरू की तैयारी, PCB ने स्टेडियमों की मरम्मत के लिए लगभग 17 अरब रुपये की मंजूरी दी

भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आखिरी दो ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हार्दिक पांड्या के नाम है। पांड्या ने आखिरी दो ओवरों में 193 गेंदों का सामना कर सर्वाधिक 32 छक्के लगाए हैं। वहीं विराट कोहली 24 छक्कों के साथ दूसरे और एमएस धोनी 19 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। रिंकू सिंह अब 17 छक्कों के साथ इस लिस्ट में शामिल होने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। रिंकू सिंह डेथ ओवर्स में जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह इस फॉर्मेट में भारत के बेस्ट फिनिशर बन सकते हैं।

ये चिंगारी बनी ज्वाला...अभिषेक शर्मा ने POTM जीतकर किया दर्द का खुलासा, तूफानी सेंचुरी पर कही 'मन की बात'

भारत के लिए आखिरी दो ओवरों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज (T20I)

हार्दिक पांड्या - 32 (193 गेंदें)
विराट कोहली - 24 (158 गेंदें)
एमएस धोनी - 19 (258 गेंदें)
रिंकू सिंह - 17 (48 गेंदें)*

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकले अभिषेक शर्मा, शतकीय पारी के दौरान मारे 8 सिक्स

बात मुकाबले की करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया अभिषेक शर्मा की तूफानी सेंचुरी के दम पर इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। पहले मैच में उलटफेर का शिकार होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों का यह शानदार कमबैक था। अभिषेक ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 100 रन की पारी खेली। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी नाबाद 77 रन बनाए।

235 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई। मुकेश कुमार और आवेश खान ने सर्वाधिक 3-3 विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने शुरू की तैयारी, pcb ने स्टेडियमों की मरम्मत के लिए लगभग 17 अरब रुपये की मंजूरी दी

#     

trending

View More