रिंकू सिंह ने फिर छिड़का यश दयाल के जख्मों पर नमक, बोले- मेमोरी तो एक ही है 5 छक्कों वाली
3 months ago | 29 Views
भारतीय टीम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी फेवरिट क्रिकेट मेमोरी का खुलासा किया। रिंकू सिंह ने कहा है कि उनकी मेमोरी तो एक ही है पांच छक्कों वाली। रिंकू ने आईपीएल के एक मैच में यश दयाल के ओवर में लगातार पांच छक्के जड़े थे। यही कारण है कि रिंकू सिंह इस मैच को अपनी सबसे अच्छी याद मानते हैं। इस मैच ने उनके करियर को बदल दिया। इस बात को भी स्वीकार करने में उनको कोई परहेज नहीं दिखा। एक तरह से रिंकू ने यश दयाल के जख्मों पर नमक छिड़का है। रिंकू सिंह टीम कॉम्बिनेशन के कारण वे टी20 विश्व कप 2024 खेलने से चूक गए थे, जिसे भारत ने जीता था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में अपनी सबसे यादगार लम्हे के बारे में कहा, "मेमोरी तो एक ही 5 छक्कों वाली। उस चीज से ही मेरी सारी लाइफ चेंज हो गई, तो वो बेस्ट मेमोरी है मेरी लाइफ की।" रिंकू सिंह ने IPL 2023 के एक लीग मैच में गुजरात टाइटन्स के उस समय के तेज गेंदबाज यश दयाल के आखिरी ओवर में 5 छक्के जड़ दिए थे। 19वें ओवर तक किसी ने भी सोचा नहीं था कि केकेआर इस मैच को जीत जाएगी, लेकिन पहली गेंद पर एक रन बना था और अगली पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने मैच फिनिश किया था।
रिंकू सिंह ने इस पारी के बाद कई और मैच फिनिश किए और जल्द ही उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला। यश दयाल इस मैच के बाद लगभग तनाव में चले गए थे और गुजरात ने भी उन पर ज्यादा भरोसा नहीं जताया था। अगले साल उनको रिलीज कर दिया गया और उनको आरसीबी ने खरीदा। वहीं, रिंकू सिंह को भारत के लिए टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में सफल रहे। उनको टी20 विश्व कप के लिए रिजर्व के तौर पर रखा गया था। इसके बाद से वे भारत की टी20 टीम का प्रमुख हिस्सा बने हुए हैं और अब उनकी जगह भी पक्की लग रही है।
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड से मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, रविंद्र जडेजा OUT, रिप्लेसमेंट का BCCI ने किया ऐलान
#