रिंकू सिंह-अभिषेक शर्मा बन सकते हैं टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी, सबा करीम ने दिया सुझाव

रिंकू सिंह-अभिषेक शर्मा बन सकते हैं टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी, सबा करीम ने दिया सुझाव

2 hours ago | 5 Views

पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को ओपनिंग के लिए चुना है। करीम का मानना है कि रिंकू सिंह और अभिषेक की जोड़ी काफी खतरनाक साबित होगी। सबा ने कहा कि निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के कारण रिंकू को ज्यादा गेंदें नहीं मिलती, अगर उन्हें ऊपर मौका मिलेगा तो वह ज्यादा योगदान दे सकेंगे।

सबा करीम ने जियो सिनेमा पर कहा, ''इसकी प्रबल काफी संभावना है कि हम अभिषेक शर्मा के साथ रिंकू सिंह को देखें (भारत के लिए ओपनिंग करते)। रिंकू को जो भी मौका मिले हैं, वह छठे या सातवें नंबर पर आया है और उसे मुश्किल से कुछ गेंदें खेलने के लिए मिली हैं। ध्यान रहे रिंकू एक कंपलीट प्लेयर है। अगर उसे और मौके मिले, गेंदें खेलने को मिलें, तो वह टीम के लिए और अधिक योगदान दे सकता है। इसलिए इस संयोजन के होने की प्रबल संभावना है।''

रिंकू को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ अगले महीने छह अक्टूबर से शुरु होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई। भारत छह अक्तूबर से बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में तीन मैचों टी20 सीरीज खेलेगा।

भारतीय टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतिश कुमार रेड्डी, शिवम दूबे, वॉशिंगटन सुंदर, वरूण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।

ये भी पढ़ें: ENG vs AUS: मिचेल मार्श की जगह स्टीव स्मिथ क्यों कर रहे ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी? 7 साल बाद हुआ ऐसा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More