जसप्रीत बुमराह की बॉलिंग से रिकी पोंटिंग भी हुए इंप्रेस, तारीफ करते हुए कह दी बड़ी बात
1 day ago | 5 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैच में 32 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की। रविवार को पोटिंग ने कहा कि उन्होंने मेजबान टीम के शीर्ष क्रम को अलग-अलग समय पर कमजोर साबित किया। बुमराह ने सीरीज में सर्वाधिक विकेट लिए, लेकिन इसके बावजूद भारत इस सीरीज में 1–3 से हार गया। बुमराह को हालांकि सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 64 विकेट ले चुके हैं जो भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कपिल देव के नाम पर था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 51 विकेट लिए थे।
अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज पोंटिंग का मानना है कि बुमराह का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए किसी गेंदबाज का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आईसीसी वेबसाइट के अनुसार पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि मैंने जितनी भी सीरीज देखी हैं उनमें से यह सीरीज तेज गेंदबाजी के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ है। निश्चित तौर पर पूरी सीरीज में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी लेकिन जब आपने उन्हें (बुमराह) किसी अन्य की तुलना में गेंदबाजी करते हुए देखा, तो उन्होंने बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल बना दिया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम में अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने (बुमराह) अलग-अलग समय पर उन्हें कमजोर साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।’’ बुमराह चोटिल होने के कारण पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच छह विकेट से जीता।
वहीं कमिंस ने भारत के खिलाफ मिली जीत को बहुत बड़ा बताया चूंकि पिछली दो बार वे भारत से घरेलू सीरीज हार चुके थे। उन्होंने कहा ,‘‘यह बहुत बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया में यह बहुत बड़ी सीरीज है। पूरी सीरीज उतार चढाव वाली रही लिहाजा 3-1 से जीतकर अच्छा लग रहा है। सोने पे सुहागा यह है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में हैं।’’
ये भी पढ़ें: BGT 2024 की ‘सबसे तगड़ी’ कंबाइंड प्लेइंग XI, विराट कोहली नहीं; इन 5 भारतीयों को मिली जगह
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# जसप्रीतबुमराह # रिकीपोंटिंग # ऑस्ट्रेलिया