बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, बोले- टीम इंडिया जीतेगी सिर्फ एक मैच और ऑस्ट्रेलिया...
4 months ago | 37 Views
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी नवंबर से जनवरी के बीच खेली जानी है। पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज होगी। अभी तक चार मैचों की टेस्ट सीरीज दोनों देशों के बीच होती आई है, लेकिन पहली बार दोनों देश पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ेंगे। टीम इंडिया ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है और 2023 में भारत ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया था। हालांकि, जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। ऐसे में ये सीरीज बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाली है, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस सीरीज को लेकर भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि सीरीज की स्कोरलाइन क्या होगी?
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, "यह एक प्रतिस्पर्धी सीरीज होगी और जैसा कि मैंने कहा, मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ बहुत कुछ साबित करना होगा, क्योंकि पिछली दो सीरीजों में यहां जो कुछ हुआ है। वह किसी से छिपा नहीं है। हम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापस आ गए हैं, जो इस सीरीज के बारे में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है। पिछले कुछ समय से केवल चार टेस्ट मैच ही खेले गए हैं। पांच टेस्ट, मुझे लगता है कि हर कोई इससे बहुत उत्साहित है और मुझे नहीं पता कि बहुत सारे मैच ड्रॉ होंगे या नहीं।"
उन्होंने आगे सीरीज की स्कोरलाइन को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, "मैं स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए कहूंगा और मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी जीत के लिए नहीं कहूंगा। कहीं ड्रॉ होगा और कहीं खराब मौसम होगा, इसलिए मैं ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से जीत दिलाउंगा।" बता दें कि भारत ने पिछली चार टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीती हैं और पिछली 10 में से सात सीरीजों में भारत ने विजय प्राप्त की है। ऑस्ट्रेलिया ने जो तीन सीरीज पिछली 10 सीरीजों में भारत के खिलाफ जीती हैं, वह अपनी सरजमीं पर ही जीती हैं। ऐसे में ये टेस्ट सीरीज बहुत दिलचस्प होने वाली है।
ये भी पढ़ें: जेम्स एंडरसन ने लिया 'रिटायरमेंट से यू-टर्न', खुद को नहीं मानते फुंका कारतूस; अब इस फॉर्मेट में खेलने का इरादा
#