रिकी पोंटिंग ने नेहल वढेरा को दिया था सरप्राइज, आखिरी समय में मिली प्लेइंग इलेवन में जगह; खुद बताया

रिकी पोंटिंग ने नेहल वढेरा को दिया था सरप्राइज, आखिरी समय में मिली प्लेइंग इलेवन में जगह; खुद बताया

7 days ago | 5 Views

पंजाब किंग्स ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पंजाब की इस जीत में नेहल वढेरा ने भी अहम भूमिका निभाई। हालांकि मैच के युवा बल्लेबाज ने बताया कि उन्हें पता नहीं था कि वह इस मैच का हिस्सा होंगे। नेहल वढेरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रिकी पोंटिंग ने वॉर्म अप के दौरान उन्हें प्लेइंग इलेवन के बारे में जानकारी दी। वढेरा ने कोच रिकी पोंटिंग की भी तारीफ की है।

नेहल वढेरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''मुझे नहीं पता था कि मैं खेलूंगा। मैं सिर्फ एक किट लाया था और मुझे नहीं पता था कि मैं प्लेइंग इलेवन रहूंगा। आमतौर पर मैं बल्लेबाजी और फील्डिंग के लिए किट रखता हूं। मैं यहा फुल स्लीव पहनकर आया था। कभी कभार, चीजें आपके हक में होती है। अगर मैं पहले जान जाता तो शायद सोच में पड़ जाता। यह उन दिनों में से एक था जब मैं लकी था कि मुझे नहीं पता था कि मैं खेलूंगा और यह मेरे लिए भाग्यशाली दिन साबित हुआ।"

उन्होंने आगे कहा, ''रिकी मेरे पास आए और कहा 'अगर हम पहले गेंदबाजी करेंगे, तो तुम प्लेइंग इलेवन में होगे।' मैं थोड़ा हैरान रह गया और सोचने लगा। मैं प्लेइंग इलेवन में कैसे हो सकता हूं। सिर्फ इसलिए कि हम गेंदबाजी कर रहे हैं? मुझे लगा शायद उन्होंने गलती की है। जब प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ, तब मुझे एहसास हुआ था कि मैं खेल रहा हूं, इसलिए मैं 11वें और 12वें ओवर तक वॉर्म अप करना शुरू किया। क्योंकि मुझे लगा कि फील्डिंग करनी पड़ेगी।''

नेहल ने रिकी पोंटिंग की तारीफ करते हुए कहा, ''अभी तक मैंने रिकी पोंटिंग से एक भी नेगेटिव शब्द नहीं सुना। वह हमेशा पॉजिटिव चीजों के बारें में बात करते हैं। जब कोच ऐसा कहता है तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।''

ये भी पढ़ें: RCB vs GT Playing XI: चिन्नास्वामी में क्या हो सकती है प्लेइंग इलेवन? बेंगलुरु-गुजरात होंगे आमने-सामने

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# आईपीएल 2025     # बीसीसीआई    

trending

View More