रिकी पोंटिंग ने धोनी से की पंत की तुलना, विकेटकीपर के कमबैक से रह गए थे हैरान
1 month ago | 20 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है। पोंटिंग का मानना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पंत आईपीएल 2024 के लिए वापसी करेगा। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद पंत लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे। हालांकि उन्होंने पिछले कुछ महीने के अंदर वापसी करते हुए भारत के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह बना ली है।
रिकी पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ''हमने उसे खेलते और स्टंप माइक में सुनते हुए देखा है। वह ग्रुप में एक आकर्षक व्यक्ति है। वह क्रिकेट से प्यार करता है, वह विजेता है, यही उसकी खूबी है। वह सिर्फ कुछ रन बनाने और मजे के लिए नहीं खेलते। उसने चार या पांच शतक लगाए हैं और वह नौ बार नाइटीज में भी रहा है। धोनी ने 120 टेस्ट मैच (90) में तीन या चार शतक लगाए हैं। यह दिखाता है कि पंत कितना अच्छा है। वह एक गंभीर क्रिकेटर है।"
उन्होंने आगे कहा, ''ये शानदार कमबैक है। अगर आप अब उनके पैर को देख सकते हैं और उनकी बताई कहानियों को सुन सकते हैं कि कार दुर्घटना के दौरान उन्होंने क्या-क्या झेला, उससे जो मानसिक चोट पहुंचा, लेकिन शारीरिक पक्ष और जिस रिहैब से वह गुजरे, मुझे नहीं लगता था कि वह पिछले साल का आईपीएल (2024) खेलेंगे।"
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बुरा लग रहा है लेकिन…राहुल और सरफराज में से कौन खेलेगा? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने दिया दो टूक जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#