IPL में वापसी कर सकते हैं रिकी पोंटिंग, बड़े ऑफर का कर रहे इंतजार
2 months ago | 19 Views
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी का संकेत दिया। रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार खत्म होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में किसी अन्य टीम के साथ कोच के तौर जुड़ने के इच्छुक हैं। पोंटिंग ने खुलासा किया कि अगले कुछ हफ्तों में फ्रेंचाइजी से उन्हें कुछ प्रस्ताव मिल सकते हैं। रिकी पोंटिंग के सात साल के कार्यकाल के बाद पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स के उन्हें मुख्य कोच के पद से हटाने का फैसला किया था।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को अपने कार्यकाल में एक भी खिताब नहीं दिला पाने के कारण उन्हें इस फ्रेंचाइजी से अलग होना पड़ा। वह हालांकि फिर से किसी टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं। पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर माइकल एथरटन और नासिर हुसैन के साथ बातचीत करते हुए कहा, "मैं अभी अंतरराष्ट्रीय भूमिका में नहीं हूं। पिछले दो साल मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक व्यस्त रहे हैं। इस साल मैंने एमएलसी में भी कोचिंग की है, जो काफी मजेदार रहा। मैं ऐसा करना जारी रखूंगा। वह सिर्फ साढ़े तीन सप्ताह का समय था।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी अपना करार समाप्त कर लिया है, इसलिए अगले कुछ हफ्तों में आईपीएल में कुछ अन्य अवसर आ सकते हैं। हम देखेंगे।"
इससे पहले पोंटिंग ने आईसीसी पॉडकास्ट में कहा था, ‘‘मैं आईपीएल में फिर से कोचिंग देना पसंद करूंगा। आईपीएल से जुड़ने के बाद हर साल मैंने बहुत अच्छा समय बिताया, चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में शुरुआती दिन हों या दो साल तक मुंबई के कोच के रूप में बिताया समय हो।’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली की टीम के साथ सात सत्र बिताये हैं। इस दौरान हम दुर्भाग्यवश उस तरह से काम नहीं कर पाए जैसा मैं चाहता था और निश्चित रूप से उस तरह से नहीं हुआ जैसा फ्रेंचाइजी चाहती होगी।’’
ये भी पढ़ें: 666…ट्रेविस हेड ने काटा गदर, सैम कुर्रन के एक ओवर में ठोके 30 रन; वीडियो वायरल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#