आजकल रिटायरमेंट मजाक… क्या रोहित शर्मा लेंगे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास वापस?

आजकल रिटायरमेंट मजाक… क्या रोहित शर्मा लेंगे टी20 इंटरनेशनल से संन्यास वापस?

1 day ago | 5 Views

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। रोहित ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। रोहित के अलावा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। क्या रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में फिर से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, क्या वह अपने टी20 इंटरनेशनल रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे, इस पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया है।

रोहित शर्मा ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘क्रिकेट जगत में आजतक रिटायरमेंट मजाक बन गया है, कोई खिलाड़ी रिटायरमेंट का ऐलान करता है और फिर क्रिकेट खेलने आ जाता है। ऐसा भारत में नहीं हुआ है, भारत में ऐसा मुश्किल से देखने को मिलता है, लेकिन मैंने बाकी देशों के खिलाड़ियों को ऐसा करते हुए देखा है। वो पहले रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं और फिर यू-टर्न ले लेते हैं। तो आपको समझ नहीं आता है कि किसी खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है या नहीं? लेकिन मेरा फैसला फाइनल है, मैं इस चीज को लेकर एकदम क्लियर हूं। जिस फॉर्मेट में खेलना मुझे बहुत ज्यादा पसंद था, उसे अलविदा कहने का वह सबसे सही समय था।’

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है, इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के ही नाम दर्ज है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन भी फिलहाल रोहित शर्मा के नाम पर ही दर्ज है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 4231 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक भी शामिल हैं, इसके अलावा उन्होंने कुल 205 छक्के लगाए हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित के साथ नंबर-1 पोजिशन पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल भी हैं, जिन्होंने पांच टी20 इंटरनेशनल शतक ठोके हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के एक-एक शब्द के तीन ट्वीट्स फैन्स के लिए बने गुत्थी, आखिर निशाना किस पर?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# RohitSharma     # ViratKohli     # RavindraJadeja    

trending

View More