'विराट कोहली को रिटेन करो और सबको छोड़ दो', आरपी सिंह ने RCB को बताया तगड़ा प्लान
1 month ago | 5 Views
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुझाव दिया है कि आईपीएल 2025 नीलामी से पहले उन्हें विराट कोहली को रिटेन करना चाहिए और सबको छोड़ देना चाहिए। आईपीएल के नए रिटेंशन नियम के मुताबिक हर टीम को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने या आरटीएम का उपयोग करके खिलाड़ियों को वापस लाने का विकल्प होगा। विराट कोहली आरसीबी के लिए पहले सीजन से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। पिछले सीजन कोहली ने 15 मैचों में 741 रन बनाए थे।
कलर्स सिनेप्लेक्स पर आरपी सिंह ने कहा कि विराट कोहली को टीम में रहना चाहिए। जबकि मोहम्मद सिराज और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को नीलामी में आरटीएम का उपयोग करके वापस लाया जा सकता है। आरपी का मानना है कि ये दोनों नीलामी में 11 करोड़ से ज्यादा नहीं जाएंगे।
आरपी सिंह ने कहा, ''मुझे लगता है उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वे कोहली को रिटेन करेंगे और सबको रिलीज कर देंगे और आरटीएम का उपयोग करेंगे। अगर हम रजत पाटीदार का उदाहरण लेते हैं, क्या हम उसे नीलामी में 11 करोड़ से अधिक या कम कीमत पर खरीद पाएंगे?" मुझे लगता है रजत पाटीदार उससे कम में मिल जाएंगे। इसलिए आप उसे नीलामी में ले जाओ। अगर वह 11 करोड़ के करीब भी पहुंच जाता है तो आपके पास आरटीएम है जिसका आप वहां इस्तेमाल कर सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ''सिराज के प्रदर्शन को देखें तो आपको फिर से यह आंकलन करना होगा कि आप उसे 11 करोड़ के करीब ला पाएंगे या नहीं। मुझे नहीं लगता कि सिराज 14 करोड़ के करीब पहुंच पाएगा। उनके पास हमेशा यह विकल्प रहेगा कि अगर वह वहां पहुंचता है, तो आप RTM का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आरपी ने कहा, ''उन्हें नई सोच के साथ जाना चाहिए। उन्हें विराट की जरूरत है, उन्होंने फ्रेंचाइजी में काफी योगदान दिया है और विराट काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। मुझे इस टीम में विराट कोहली के अलावा 18 या 14 करोड़ की कीमत वाला कोई और खिलाड़ी नज़र नहीं आता।''
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !