रिस्पेक्ट वही देगा, जिसकी होगी...बाबर आजम पर ये टिप्पणी सलमान बट को गुजरी नागवार, सिकंदर बख्त को लिया आड़े हाथ
2 months ago | 5 Views
बाबर आजम ने हाल ही में उस वक्त सभी को हैरान कर दिया, जब अचानक पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी। बाबर के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने एक सख्त टिप्पणी की थी। बख्त ने कहा कि बाबर को बहुत देर से शर्म आई, उन्हें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद ही हट जाना चाहिए था। बख्त की यह टिप्पणी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट को नागवार गुजरी है। उन्होंने पाकिस्तान के स्टार बैटर बाबर का सपोर्ट करते हुए बख्त को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि रिस्पेक्ट वही देगा, जिसकी अपनी होगी।
बट ने एक टीवी शो में कहा, ''देखिए रिस्पेक्ट (सम्मान) वही देता है, जिसकी आप होती है। जो चीज आपके पास है नहीं तो क्या देंगे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। आप उस खिलाड़ी की आलोचना कर रहे हैं जो पिछले पांच सालों में पाकिस्तान का बेस्ट परफॉर्मर रहा है। बाबर से पहले कोई भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। मौजूदा क्रिकेटरों में भी कोई ऐसा नहीं है, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो। आप किसी भी व्यक्ति को पसंद या नापसंद कर सकते हैं लेकिन आलोचना करते समय आपको खिलाड़ी के कद पर गौर करना और शब्दों का ध्यान रखना चाहिए। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।"
बता दें कि बाबर के कप्तानी छोड़ने के बाद बख्त ने कहा था, ''अब शर्म आई। 16 जून को जैसे ही हमारे लिए वर्ल्ड कप खत्म हुआ, उसी वक्त इस्तीफा दे देना चाहिए था। हम वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाए। पूरा देश कह रहा था कि इस्तीफा दे देना चाहिए। लेकिन वह जिद्दी बने रहे क्योंकि उनका स्टाइल ऐसा है। वह किंग थे। उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वैसे भी उन्हें देखना चाहिए था कि हम दो तरह से निकाले गए। मुझे नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ।"
बाबर ने बुधवार आधी रात के आसपास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘‘मैं आज आपके साथ कुछ समाचार साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है। मैंने पिछले महीने पीसीबी और टीम प्रबंधन को इस बारे में अवगत करा दिया था और इसे तभी से प्रभावी माना जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़कर अपनी मुख्य भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।’’
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड से हार का अफसोस मगर जेमिमा को दिया गया ये अवॉर्ड, कप्तान हरमनप्रीत ने सिर पर रखा हाथ
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !