'इम्पैक्ट नियम को हटाओ', रोहित शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज ने भी आईपीएल रूल पर किया रिएक्ट, जानिए वजह

'इम्पैक्ट नियम को हटाओ', रोहित शर्मा के बाद मोहम्मद सिराज ने भी आईपीएल रूल पर किया रिएक्ट, जानिए वजह

5 months ago | 25 Views

आईपीएल 2024 के पहले हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। जारी सीजन में आरसीबी ने सात मैच खेले हैं सिर्फ एक मैच जीतन में कामयाब हुई है। आईपीएल के 17वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की गेंदबाजी अन्य टीमों की तुलना में कमजोर नजर आई है। आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और मजाकिया अंदाज में इसे खत्म करने का अनुरोध किया है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इम्पैक्ट प्लेयर नियम के पक्ष में नहीं हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ ही आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना है। जारी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट खोकर 288 रन बनाए थे। आरसीबी का नेट रन रेट -1.185 है, जो सभी टीमों में सबसे खराब है। सिराज बेंगलुरु के लिए पिछला मैच नहीं खेला थे, हालांकि केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने वापसी की है। इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से जारी सीजन में हाई-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। इस नियम से टीमों को बेहतर संजोयन बनाने में मदद मिली है। लेकिन भारतीय के कप्तान रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के दौरान कहा कि इससे ऑलराउंडर के रोल पर असर पड़ रहा है और इसे कमजोर बना रहा है। सिराज ने भी कप्तान के बयान पर सहमति जताई है। 

मोहम्मद सिराज ने कहा, ''प्लीज इस इम्पैक्ट वाले नियम को हटाओ (हंसते हुए), विकेट पहले ही फ्लैट हैं और गेंदबाजों के लिए इसमें कुछ नहीं है। ये धीमा होता जा रहा है। लेकिन बल्लेबाज अब पूरी तरह से हावी हो रहे हैं।''

KKR vs RCB : दिनेश कार्तिक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद 250 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

रोहित ने 'क्लब प्रेयरी फायर' पॉडकास्ट पर कहा था, ''मैं इम्पैक्ट नियम का बहुत बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। यह हरफनमौला खिलाड़ियों को पीछे रखेगा, अंततः क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है न कि 12 खिलाड़ियों द्वारा। आप इसे आसपास के लोगों के लिए मनोरंजक बनाने के लिए खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं। यदि आप क्रिकेट के पहलू से देखें तो मुझे लगता है कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर जैसे लोगों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है, जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है।''
 

ये भी पढ़ें: kkr vs rcb : दिनेश कार्तिक ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, रोहित शर्मा और एमएस धोनी के बाद 250 मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

trending

View More