न्यूजीलैंड से हार का अफसोस मगर जेमिमा को दिया गया ये अवॉर्ड, कप्तान हरमनप्रीत ने सिर पर रखा हाथ
2 months ago | 5 Views
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की शुरुआत उम्मीदों के मुताबिक नहीं रही। भारत को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच मुनीश बाली ने हार पर अफसोस जताया मगर मैच में शानदार फील्डिंग करने वाले प्लेयर्स की तारीफ भी की। जेमिमा रोड्रिग्स को ड्रेसिंग रूम में फील्डर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया। बता दें कि भारत की पुरुष क्रिकेट टीम ने मैच के सबसे शानदार फील्डिर को बेस्ट फील्डर मेडल देने का आगाज किया था, जिसे महिला टीम ने भी अपनाया।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में मुनीश ने कहा, ''यह टफ गेम था। टूर्नामेंट की वैसी शुरुआत नहीं, जैसी हम चाहते थे। लेकिन आप वापसी करेंगी। अगर हम अपनी फील्डिंग में से छठा ओवर हटा दें, जहां दो गलती हुईं तो हमने अच्छा प्रदर्शन किया।'' उन्होंने स्मृति मंधाना, श्रेयंका पाटिल और पूजा वस्त्राकर की फील्डिंग की प्रशंसा की। इसके बाद, मुनीश ने कप्तान हरमनप्रीत कौर से बेस्ट फील्डर मेडल देने की गुजारिश की। हरमनप्रीत ने जेमिमा को मेडल देने के बाद उनके सिर पर हाथ रखा और फिर गले लगाया। मुनीश ने कहा, ''जैसे हमने फील्डिंग में बाउंस बैक किया, वैसे ही अगले मैच में करेंगे। ऑल द बेस्ट।''
मैच की बात करें तो भारतीय टीम 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई थी। कोई भी भारतीय प्लेयर 20 का आंकड़ा नहीं छू सकी। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला। आगे बढ़ते हुए हम जानते हैं कि हर मैच महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कई बार 160-170 रन के लक्ष्य का पीछा किया है। हम इसे बनाने की उम्मीद कर रहे थे। हम जानते थे कि किसी को बल्लेबाजी करनी होगी, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे।’’ भारत को टूर्नामेंट में दूसरा मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से खेलना है। दोनों की रविवार को टक्कर होगी।
ये भी पढ़ें: ईरानी कप का फैसला आज, MUM vs ROI मैच ड्रॉ होने पर किसे मिलेगी ट्रॉफी? जानें