रीजा हेंड्रिक्स ने तोड़ा क्विंटन डिकॉक का रिकॉर्ड, इस मामले में बने साउथ अफ्रीका के नंबर-1 खिलाड़ी

रीजा हेंड्रिक्स ने तोड़ा क्विंटन डिकॉक का रिकॉर्ड, इस मामले में बने साउथ अफ्रीका के नंबर-1 खिलाड़ी

4 days ago | 5 Views

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक जड़ ना सिर्फ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई, बल्कि क्विंटन डी कॉक का भी बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा। हेंड्रिक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन टी20 में 117 रनों की शानदार पारी खेली। यह T20I क्रिकेट में उनका 18वां 50 से अधिक का स्कोर था। वह साउथ अफ्रीका के लिए अब सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्विंटन डी कॉक ने अपने करियर में यह कारनामा 17 बार किया था।

वहीं इस लिस्ट में जेपी ड्यूमिनी और फाफ डु प्लेसिस 11-11 50 प्लस स्कोर के साथ टॉप-4 में हैं।

T20I में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर

18 - रीज़ा हेन्सरिक्स

17 - क्विंटन डी कॉक

11 - जीन पॉल डुमिनी

11 - फाफ डु प्लेसिस

हेंड्रिक्स का यह T20I में साउथ अफ्रीका के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे पहले रिचर्ड लेवी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2012 में 117 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं इस लिस्ट के टॉप पर फाफ डुप्लेसी हैं, जिन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे।

साउथ अफ्रीका के लिए टी20 में हाइएस्ट स्कोर

119 - फाफ डू प्लेसिस बनाम वेस्टइंडीज (2015)

117* - रिचर्ड लेवी बनाम न्यूजीलैंड (2012)

117 - रीजा हेंड्रिक्स बनाम पाकिस्तान (2024)*

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने सैम अयूब की 98 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर को मेजबान टीम ने 19.3 ओवर में 7 विकेट रहते चेज किया। साउथ अफ्रीका की रनचेज के हीरो रीजा हेंड्रिक्स रहे जिन्होंने 117 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

ये भी पढ़ें: सैम अयूब के साथ हुआ धोखा! 98 रन पर थे, मगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नहीं दिया शतक पूरा करने का मौका

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# पाकिस्तान     # साउथअफ्रीका     # रीजाहेंड्रिक्स    

trending

View More