WPL 2025 के पहले ही मैच में आई रिकॉर्ड्स की आंधी, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 400+ रन

WPL 2025 के पहले ही मैच में आई रिकॉर्ड्स की आंधी, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 400+ रन

3 months ago | 5 Views

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के तीसरे सीजन का आगाज जैसा हुआ, वैसी शायद किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। WPL 2025 का पहला ही मैच रिकॉर्ड तोड़ रहा। इस मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। ये मुकाबला मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच था। इस हाई स्कोरिंग मैच को आरसीबी ने जीता। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बरसात हुई। ऋचा घोष से लेकर एश्ली गार्डनर ने दमदार खेल दिखाकर फैंस का मनोरंजन किया।

अगर इस मैच के रिकॉर्ड्स की बात करें तो डब्ल्यूपीएल में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य को हासिल किया। वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ आरसीबी ने 202 रन बनाए। यह सिर्फ दूसरी बार है जब महिला टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा का लक्ष्य किसी टीम ने हासिल किया गया है। सबसे ज्यादा 213 रनों का लक्ष्य वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2023 में नॉर्थ साउंड में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ चेज किया था। वहीं, इससे पहले डब्ल्यूपीएल में सबसे बड़ी सक्सेजफुल रन चेज का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था। पिछले सीजन में गुजरात के ही खिलाड़ी 191 रन एमआई की टीम ने चेज किए थे। 2023 में आरसीबी ने 189 रन गुजरात के ही खिलाफ चेज किए थे।

इसके अलावा डब्ल्यूपीएल में पहली बार एक मैच में 400 से ज्यादा रन बने हैं। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स द्वारा बनाए गए 403 रन डब्ल्यूपीएल के किसी भी मैच में सर्वाधिक हैं। इसने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहले संस्करण में इन्हीं दोनों टीमों के बीच बनाए गए 391 रनों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा पहली बार दोनों टीमों का स्कोर 200-200 के पार गया है। हालांकि, डब्ल्यूपीएल का सबसे बड़ा स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के नाम है, जिन्होंने पहले सीजन में आरसीबी के खिलाफ 223 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर भी डीसी है। आरसीबी चौथे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें: यह बयान ही गलत है…रवि शास्त्री और केविन पीटरसन को ब्रेंडन मैकुलम का करारा जवाब

"Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!"

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# डब्ल्यूपीएल     # WPL    

trending

View More