रविंद्र जडेजा ने दिखाई ‘धोनी’ जैसी चालाकी, इस शानदार अंदाज में किया रन आउट; कोहली का रिएक्शन वायरल

रविंद्र जडेजा ने दिखाई ‘धोनी’ जैसी चालाकी, इस शानदार अंदाज में किया रन आउट; कोहली का रिएक्शन वायरल

1 month ago | 5 Views

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने महफिल लूटी। जडेजा ने तीन विकेट के साथ एक शानदार रन आउट कर न्यूजीलैंड की पारी को 255 रनों पर समेटा। जडेजा के इस रन आउट से फैंस को एमएस धोनी की याद आ गई क्योंकि जड्डू ने इस दौरान धोनी जैसी चालाकी दिखाई। बता दें, न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 359 रनों का लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया ने घर पर मात्र एक ही बार 300 से अधिक रनों के टारगेट को चेज किया है।

70वें ओवर में रविंद्र जडेजा की चौथी गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला और दो रन भागे। वहां तैनात वॉशिंगटन सुंदर फील्डिंग में थोड़ा धीमे नजर आए। जब उन्हें लगा कि कीवी बल्लेबाज दो रन भाग रहे हैं तो उन्होंने तेजी से थ्रो बॉलिंग एंड पर फेका। जडेजा जब तक सुंदर की फिलिंग पर निराशा व्यक्त कर चुके थे।

जैसे ही थ्रो जडेजा के पास पहुंचा तो उन्होंने गेंद को पकड़ने की जगह उसे विकेट की ओर धकेल दिया। जडेजा की यह चालाकी देख विराट कोहली भी हैरान थे। अंपायर ने तुरंद इसका फैसला थर्ड अंपायर को सौंपा और उन्होंने पाया कि बल्लेबाज क्रीज से बाहर था जब गेंद विकेट पर लगी।

बता दें, न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 259 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत पहली पारी में 156 रनों पर सिमट गया था। अब न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बना, भारत को 359 रनों का टारगेट दिया है।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की उपलब्धता से लेकर शमी के इंजरी अपडेट तक…टीम सिलेक्शन पर खड़े हुए 5 सवाल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भारत     # न्यूज़ीलैंड     # रविंद्र जडेजा    

trending

View More