रविंद्र जडेजा के पास टेस्ट में 300वां विकेट हासिल करने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ एक शिकार

रविंद्र जडेजा के पास टेस्ट में 300वां विकेट हासिल करने का सुनहरा मौका, चाहिए सिर्फ एक शिकार

3 months ago | 37 Views

भारत के स्टार स्पिनर रविंद्र जडेजा के पास बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है। पहले टेस्ट मैच में बैट और गेंद से धमाल मचाने वाले रविंद्र जडेजा के पास टेस्ट में 300 विकेट का आंकड़ा पार करने का सुनहरा मौका है। चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 86 रन का योगदान दिया और मैच में कुल पांच विकेट भी लिए।

पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने ही बांग्लादेश की पारी का अंत किया था अगर मैच के दौरान वह एक विकेट और ले लेते तो वह 300 विकेट हासिल करने वाले भारत के सातवें गेंदबाज और चौथे स्पिनर बन जाते हैं। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। दिग्गज स्पिनर ने भारत के लिए 132 मैचों में 619 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 35 बार पांच विकेट हॉल भी झटके हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर रविंद्र जडेजा एक विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। वह कपिल देव और आर अश्विन के खास लिस्ट में जगह बना लेंगे। भारतीय खिलाड़ियों के अलावा आठ अन्य क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल की है। इस सूची में इयान बॉथम, शेन वॉर्न, इमरान खान, स्टुअर्ट ब्रॉड, रिचर्ड हैडली, डेनियल विटोरी, शॉन पोलक और चमिंडा वास शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को क्या अफसोस रह गया? कोच बोले- हम चिंतित हैं क्योंकि...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More