रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पूरी की स्पेशल ट्रिपल सेंचुरी, इस मामले में बने दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे टेस्ट क्रिकेट में स्पेशल ट्रिपल सेंचुरी पूरी करने में सफल रहे। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जैसे ही रविंद्र जडेजा को पहली विकेट मिली, वैसे ही वे इस फॉर्मेट में 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। महान इयान बॉथम के बाद रविंद्र जडेजा सबसे कम टेस्ट मैचों में 3000 से ज्यादा रन और 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। जडेजा ने खालेद महमूद को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 300वां विकेट हासिल किया।
रविंद्र जडेजा भारत के लिए सबसे कम गेंदों में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं। रविंद्र जडेजा से कम गेंदों में आर अश्विन ने भारत के लिए 300 विकेट निकाले थे। अश्विन ने 15636 गेंदों में 300 टेस्ट विकेट और रविंद्र जडेजा ने 17428 गेंदों में ये कमाल किया है। टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 300 विकेट लेने वाले जडेजा दुनिया के 11वें क्रिकेटर बने हैं। जडेजा भारत के लिए इस उपलब्धि पर पहुंचने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं। उनसे पहले कपिल देव और आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में इस उपलब्धि को अपने नाम कर चुके हैं। कपिल देव को उन्होंने पीछे छोड़ा है।
भारत के लिए सबसे कम मैचों में 300 टेस्ट विकेट लेने के मामले में रविंद्र जडेजा चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 74वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया, जबकि आर अश्विन ने उनसे 20 कम मैचों में यानी 54 मैचों में 300 विकेट टेस्ट क्रिकेट में निकाले थे। अनिल कुंबले ने 66 मैचों में और हरभजन सिंह ने 72 मैचों में ये कमाल किया था। कपिल देव को 83 मैचों में 300 टेस्ट विकेट मिले थे। रविंद्र जडेजा ने 13 बार टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लिया और 2 बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। इस मैच से पहले उन्होंने 73 मैचों की 138 पारियों में 299 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढ़ें: रोहित-जायसवाल ने दिलाया टी20 का मजा, भारत ने ठोका टेस्ट इतिहास का सबसे तेज पचासा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#