रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले- कोई भी...

रविंद्र जडेजा ने रिटायरमेंट को लेकर तोड़ी चुप्पी, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बोले- कोई भी...

1 month ago | 5 Views

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया। भारत ने दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। भारत की जीत के बाद से रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गईं। रोहित और विराट ने रविवार रात को अटकलों पर विराम लगा दिया। वहीं, 36 वर्षीय जडेजा के फ्यूचर प्लान पर अफवाहों का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, भारत के स्टार ऑलराउंडर जडेजा अब रिटायरमेंट की अटकलों को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

जडेजा ने कहा कि उनका फिलहाल संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं हैं। उन्होंने सोमवार को इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की। जडेजा ने लिखा, ''कोई भी अनावश्यक अफवाह ना फैलाएं, शुक्रिया।" बता दें कि जडेजा 80 टेस्ट, 204 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। जडेजा ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड फाइनल में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पेल में महज 30 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्होंने टॉम लैथम (34) को एलबीडब्ल्यू किया।

गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित ने अपने केरियर को लेकर लगाई जा रही तमाम अटकलों को रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खारिज करते हुए कहा कि वह अभी वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने नहीं जा रहे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय से ही रोहित की कप्तानी और टीम में उनकी जगह को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी उनके कैरियर के लिये संजीवनी साबित हुई। उन्होंने फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘मैं वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।''

ये भी पढ़ें: अच्छा हुआ ध्यान नहीं दिया...टीम की किस आदत से खुश हैं कप्तान रोहित शर्मा, जीत के बाद कही यह बात

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# चैंपियंस ट्रॉफी 2025     # इंग्लैंड     # अफगानिस्तान    

trending

View More