CSK के लिए संकटमोचक बने रविंद्र जडेजा, अर्धशतक बनाकर किया तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन

CSK के लिए संकटमोचक बने रविंद्र जडेजा, अर्धशतक बनाकर किया तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन

5 months ago | 22 Views

LSG vs CSK IPL Match: चेन्नई सुपर किंग्स यानी CSK ने शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के अपने सातवें लीग मैच में एक नई चाल चली। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उन्होंने नंबर चार पर प्रमोट किया था, क्योंकि टीम के 2 विकेट जल्दी गिर गए थे। रविंद्र जडेजा भी सीएसके के लिए संकटमोचक बन गए। जडेजा को जिस काम के लिए भेजा गया था, उन्होंने वह किया और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।  

CSK के 2 विकेट 33 रन पर गिर गए थे। टीम मैनेजमेंट ने रविंद्र जडेजा को प्रमोट किया। उनको जिम्मेदारी दी गई कि बॉलिंग फ्रेंडली विकेट पर उनको विकेट रोकना है और एक छोर से रन गति को बनाए रखना है। रविंद्र जडेजा ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया और 34 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया। अर्धशतक के बाद उन्होंने अपने अंदाज में तलवारबाजी वाला सेलिब्रेशन किया, जो उन्हें पसंद है।

वे 40 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद लौटे, क्योंकि बाकी का काम दूसरे छोर से एमएस धोनी ने कर दिया। धोनी और जडेजा के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें से 28 रन अकेले एमएस धोनी ने बनाए। धोनी ने महज 9 गेंदों का सामना किया था। अगर धोनी की ये पारी नहीं आती तो फिर टीम 160 के आसपास का स्कोर बनाती, जो अब 176 का है और लखनऊ की धीमी होती चली जाती पिच पर इसे हासिल करना आसान नहीं होगा। 

रविंद्र जडेजा अपने करियर में बहुत कम बार टी20 क्रिकेट में नंबर चार या इससे ऊपर बल्लेबाजी करने उतरे। हालांकि, उन्होंने आईपीएल की तीसरी फिफ्टी ही पूरी की, क्योंकि वे अक्सर 6 से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और उनको कुछ ही मौका ऊपर आकर रन बनाने का मिलता है। उनको आखिरी के ओवरों में कुछ गेंदें खेलने को मिलती हैं और उन्हीं उनको अपना बेस्ट देना होता है और मैच को फिनिश करना होता है। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024: रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस की कप्तानी पर खुलकर बात की


trending

View More