रविंद्र जडेजा फिर बने चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरहीरो, कर ली एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

रविंद्र जडेजा फिर बने चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरहीरो, कर ली एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

5 months ago | 29 Views

चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए सोमवार 8 अप्रैल का दिन खास था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 22वें लीग मैच में रविंद्र जडेजा की बल्लेबाजी तो नहीं आई, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया और एक बार फिर से वे चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरहीरो बन गए। उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला, क्योंकि केकेआर के तीन बल्लेबाजों को उन्होंने चलता किया था और बेहद किफायती गेंदबाजी की थी। इसी के साथ उन्होंने अपनी टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
 
दरअसल, सीएसके के लिए अभी तक आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम दर्ज था। धोनी ने 15 बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किया है। हालांकि, आखिरी बार वे कब प्लेयर ऑफ द मैच बने थे, ये शायद ही किसी को मालूम होगा। वे 2019 में आखिरी बार इस अवॉर्ड को हासिल करने में सफल हुए थे। वहीं, रविंद्र जडेजा की बात करें तो वे 15वीं बार सीएसके के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं। इस तरह उन्होंने एमएस धोनी के महारिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।  

सीएसके के लिए धोनी और रविंद्र जडेजा ने 15-15 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता है, जबकि तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। रैना ने 12 बार ये खिताब अपने नाम किया है। वहीं, मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ 10 बार इस खिताब को अपने नाम करने में सफल हुए हैं, जबकि माइक हसी ने भी इतनी ही बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। जडेजा की बात करें तो उन्होंने केकेआर के खिलाफ 4 ओवर गेंदबाजी की थी और कुल 18 रन खर्च करते हुए 3 विकेट निकाले थे। इनमें सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर का विकेट शामिल था। 

ये भी पढ़ें: pbks vs srh pitch report: पंजाब के इस नए स्टेडियम में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, जानिए 

trending

View More