रविचंद्रन अश्विन बने WTC के इतिहास के नंबर-1 गेंदबाज, नाथन लायन को पछाड़ हासिल किया ये मुकाम
1 month ago | 5 Views
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पुणे टेस्ट में उस समय इतिहास रचा जब उन्होंने कीवी बल्लेबाज विल यंग का विकेट लिया। इस विकेट के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन को पछाड़ा है। डब्ल्यूटीसी में 189 विकेट के साथ अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं नाथन लायन 187 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज-
आर अश्विन- 189
नाथन लियोन- 187
पैट कमिंस- 175
मिचेल स्टार्क- 147
स्टुअर्ट ब्रॉड- 134
पुणे टेस्ट में अभी तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोए हैं और यह तीनों ही विकेट आर अश्विन को मिले हैं। अश्विन ने सबसे पहले कीवी कप्तान टॉम लाथम का शिकार किया। अश्विन ने लाथम को LBW आउट किया। इसके बाद उन्होंने पंत के हाथों विल यंग और डेवोन कॉन्वे को कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया।
रविचंद्रन अश्विन के लिए विल यंग का विकेट खास रहा, क्योंकि इस विकेट के दम पर ही वह डब्ल्यूटीसी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। हालांकि यह विकेट सरफराज खान के खाते में जाना चाहिए, क्योंकि उनकी सूझ-बूझ के चलते ही भारत को यह विकेट मिला। दरअसल, पंत कैच पकड़ने के बावजूद कन्फ्यूज थे कि बैट लगा है कि नहीं। मगर सरफराज को बैट की आवाज आई थी और उन्होंने रिव्यू के लिए कप्तान को मनाया। सरफराज की जिद्द ने भारत और अश्विन को वह अनमोल विकेट दिलाया।
लंच ब्रेक के बाद अश्विन ने अपना तीसरा शिकार खतरनाक दिख रहे डेवोन कॉन्वे के रूप में किया। कॉन्वे एक लूज शॉट खेलकर 76 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 150 के पार पहुंच चुका है।
ये भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरे टेस्ट की मौसम रिपोर्ट: दिन में धूप रहेगी या बारिश की उम्मीद? विवरण जांचें