रवि शास्त्री ने एडिलेड टेस्ट मैच के लिए बताई रोहित शर्मा की बेस्ट बैटिंग पोजिशन, आप भी जानिए
17 days ago | 5 Views
भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए कप्तान रोहित शर्मा की वापसी टीम इंडिया के लिए शानदार बूस्ट है। रोहित व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और पर्थ में टीम से तब जुड़े जब सीरीज का पहला मैच अपने चरम पर था। उस मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की थी। अनुभवी ओपनर ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ भारत के दो दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था। हालांकि, बारिश के कारण ये मैच एक दिन का हुआ, जिसमें रोहित नंबर चार पर उतरे और 11 गेंदों में सिर्फ 3 रन बना पाए।
कैनबरा से एडिलेड पहुंचने के बाद रोहित शर्मा ने नेट्स में पसीना बहाया है। रवि शास्त्री भी चाहते हैं कि रोहित शर्मा मध्य क्रम में बल्लेबाजी करें, जहां टीम की जरूरत है। शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, "यह एक बड़ी बढ़त भारत के लिए है, क्योंकि उनकी गुणवत्ता पर कोई संदेह नहीं है। वह बहुत अनुभवी हैं। आपको मध्यक्रम में उस अनुभव की आवश्यकता है।" ओपनर के तौर पर एडिलेड में यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल नजर आ सकते हैं, जिन्होंने पर्थ टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने आगे कहा, "वह इतना अनुभवी है कि वह समझ सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को देखते हुए कि वह सबसे ज्यादा खतरनाक कहां है। ऑस्ट्रेलिया उसे कहां नहीं देखना चाहेगा? यही वह स्थान है जिसे उसे चुनना चाहिए और वह इस ग्रुप का लीडर है, इसलिए वह ऐसा करने का जोखिम उठा सकता है।" टीम मैनेजमेंट भी शायद केएल राहुल और यशस्वी के साथ ही पारी की शुरुआत एडिलेड में करना चाह रहा है, क्योंकि दोनों ने अभ्यास मैच और नेट्स में साथ-साथ बल्लेबाजी की है। वहीं, रोहित शर्मा फिर आपको नंबर पांच या 6 पर खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि तीन पर शुभमन गिल और चार पर विराट कोहली होंगे।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को हेनरिक क्लासेन को क्यों बनाना पड़ा T20 टीम का कप्तान? जानिए कारण
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रविशास्त्री # रोहितशर्मा