रवि शास्त्री ने की ध्रुव जुरेल की तारीफ, बोले- ये इंडियन क्रिकेट का गहना है

रवि शास्त्री ने की ध्रुव जुरेल की तारीफ, बोले- ये इंडियन क्रिकेट का गहना है

4 months ago | 31 Views

राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तारीफ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और आईपीएल में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने की है। महान बल्लेबाज रवि शास्त्री ने दावा किया है कि ध्रुव जुरेल भारतीय टीम के लिए एक गहना है। वह अभी भी रन बना रहे हैं और भविष्य में आगे बढ़ते जाएंगे। ध्रुव जुरेल ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 34 गेंदों में 52 रन बनाए थे। इसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। 

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने एक्स पोस्ट करते हुए ध्रुव जुरेल की तारीफ में लिखा, "यह जुरेल भारतीय क्रिकेट के लिए एक गहना है। अभी भी है और भविष्य में आगे बढ़ता जा रहा है। बहुत ही गंभीर है ये।" ध्रुव जुरेल ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी की और आईपीएल के अपने करियर में पहली बार अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वे अभी तक रनों के लिए तरस रहे थे। 

भारत की टेस्ट टीम के लिए खेल चुके ध्रुव जुरेल आईपीएल 2024 में संघर्ष कर रहे थे। उनको शुरुआत अच्छी मिली थी। पहले और दूसरे मैच में 20-20 रन बनाए थे, लेकिन अगले कुछ मैचों में उनको बहुत कम मौका मिला। अगर मौका मिला भी तो वे बड़ा स्कोर नहीं बना सके। एक पारी में 6 और दो पारियों में 2-2 रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में उनको मनोबल जरूर गिरा होगा, लेकिन लखनऊ में जो पारी उन्होंने खेली, उससे आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

ध्रुव जुरेल ने अब तक 22 आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले हैं और इनकी 17 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने कुल 254 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 52 रन है, जो इसी मैच में आया। उनका औसत आईपीएल में 23.09 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 154.88 का है। 20 चौके और 12 छक्के उन्होंने अपने आईपीएल करियर में जड़े हैं। 3 टेस्ट मैच वे इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे, क्योंकि केएस भरत को टीम से बाहर कर दिया गया था। 

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस पर मंडराया ipl 2024 से बाहर होने का खतरा, अब हार नहीं होगी बर्दाश; समझें समीकरण

trending

View More