राशिद खान ने टेस्ट क्रिकेट से बनाई दूरी, न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से भी हुए बाहर
2 months ago | 24 Views
न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ सितंबर को होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच चोट के कारण अफगानिस्तानी खिलाड़ी राशिद खान नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही राशिद खान के टेस्ट करियर को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राशिद ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है और उनकी वापसी पर संशय है। गेंदबाज राशिद खान का अगले महीने ग्रेटर नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए 20 सदस्यीय शुरुआती टीम में नाम नहीं है।
अफ़गानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "पीठ के निचले हिस्से की चोट पिछले कुछ समय से उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से एक साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है।" राशिद खान की पिछले साल नवंबर में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी हुई थी। 25 वर्षीय खिलाड़ी को पुरुषों के हंड्रेड टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते समय हैमस्ट्रिंग की चोट भी लगी थी।
टेस्ट 9 से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। राशिद ने पांच टेस्ट मैचों में 22.35 की औसत से 34 विकेट लिए हैं, जिसमें चार बार उन्होंने पांच विकेट झटके हैं। टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज और करीम जनत को भी शामिल नहीं किया गया है। टीम भारत पहुंच गई है और ग्रेटर नोएडा में एक सप्ताह के तैयारी शिविर के बाद अंतिम 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की जाएगी। राशिद खान ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं और 22.35 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। राशिद खान ने इससे पहले फरवरी और मार्च में श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया था।
टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जदरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नईब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जदरान, खलील अहमद और यम अरब।
ये भी पढ़ें: जो रूट के रडार पर सचिन तेंदुलकर के ये 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड, अगर 5 साल और खेले तो हो सकते हैं चकनाचूर #