Rashid Khan Marriage- प्यार में हारे राशिद खान...तोड़ा फैंस से किया ये वादा; काबुल में रचाई शादी
2 months ago | 5 Views
Rashid Khan Marriage- मैं सगाई और शादी तब करूंगा जब अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीतेगा…2020 में अफगानिस्तान ने ये वादा अपने फैंस से किया था। मगर 3 अक्टूबर की रात उन्होंने अपने इस वादे को तोड़ काबुल में शादी रचाई। बताया जा रहा है कि राशिद ने पख्तून रीति-रिवाजों से शादी की और इस दौरान उनके तीन और भाईयों की भी शादी हुई। राशिद खान के रिसेप्शन के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी भी देखने को मिल रहे हैं। राशिद ने अपनी शादी बेहद ही ग्रैंड अंदाज में की है।
राशिद खान की शादी किससे हुई इसकी डिटेल आना अभी बाकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी उन्हीं के रिश्तेदारों में हुई है।
अफगानिस्तान की टीम भले ही अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हो, मगर इस एशियाई टीम ने पिछले दो आईसीसी इवेंट में अपना लोहा जरूर मनवाया है। भारत में हुए वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमों को हराकर सबको हैरान कर दिया था। वहीं इसी साल वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम जगह बनाने में कामयाब रही थी। यह पहला मौका था जब अफगानिस्तान ने किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हो।
बात राशिद खान की करें तो वह अपनी घूमती गेंदों पर पूरी दुनिया को नचा चुके हैं। वह अफगानिस्तान के अलावा दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लेंते हैं। 26 साल के राशिद अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान हैं। वह अभी तक अफगानिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में 376 विकेट चटकाए हैं। वहीं टी20 में वह 613 विकेट हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की फातिमा सना ने 22 साल की उम्र में किया बड़ा कारनामा, वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में मचाया धमाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !