रोहित शर्मा के नाम दुर्लभ रिकॉर्ड, भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार सीरीज के बीच बाहर हुआ कप्तान
5 days ago | 5 Views
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5वां टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं, रोहित शर्मा ने आखिरी टेस्ट ना खेलने का फैसला किया है। नियमित कप्तान होते हुए बीच सीरीज में बाहर बैठकर रोहित शर्मा ने बेबाकी भरा फैसला लिया है। हिटमैन के इस फैसले के बाद उनके नाम एक दुर्लभ रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह बीच टेस्ट सीरीज में प्लेइंग XI से बाहर होने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है जब रिटायरमेंट या फिर किसी निजी कारणों के चलते बीच सीरीज में कप्तान बदले हैं, मगर स्क्वॉड में रहते हुए प्लेइंग XI से बाहर रहने की घटना यह पहली बार है। वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में चौथी बार ऐसा हुआ है।
किसी कप्तान को इंटरनेशनल सीरीज के दौरान प्लेइंग XI से बाहर किए जाने का पहला मामला 1974 की एशेज सीरीज में हुआ था, जब इंग्लैंड के माइक डेनेस ने चौथे टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया था। उनकी जगह जॉन एडरिच ने टीम की कमान संभाली थी। हालांकि, उन्होंने एडिलेड में अगले टेस्ट में शानदार वापसी की थी।
वहीं 2014 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है। आखिरी बार पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बीच बाहर होने का फैसला किया था, उनकी जगह शाहिद अफरीदी ने टीम की कमान संभाली थी।
उसी साल दिनेश चंडीमल ने सेमीफाइनल और फाइनल सहित टी20 वर्ल्ड कप के अंतिम तीन मैचों के लिए श्रीलंकाई लाइन-अप से बाहर बैठने का फैसला किया। लसिथ मलिंगा ने तब कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी और टीम को पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीताया था।
भारतीय फैंस भी चाहेंगे कि रोहित शर्मा की यह कुर्बानी बेकार ना जाए और जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करे।
सीरीज ड्रॉ होने से भारत के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तो बरकरार रहेगी, साथ ही टीम इंडिया की WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार रहेगी।
ये भी पढ़ें: उपकप्तान के बाद कप्तान भी होने लगे भारतीय टीम से बाहर, क्या ये है नए युग की शुरुआत?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#