Ranji Trophy: श्रेयस अय्यर की मुंबई टीम में हुई वापसी, पृथ्वी शॉ का फिर कटा पत्ता; आखिर क्या है वजह?
2 hours ago | 5 Views
मुंबई और ओडिशा के बीच बुधवार से रणजी ट्रॉफी 2024-25 मैच खेला जाएगा। मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की मुंबई टीम में वापसी हो गई है। उन्हें एलीट ग्रुप ए मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय टीम में चुना गया है। अय्यर निजी कारणों से त्रिपुरा के खिलाफ मैच में नहीं खेले थे, जो ड्रॉ रहा। भारतीय टीम से बाहर चल रहे अय्यर मौजूदा सीजन के शुरुआती दो मैचों मुंबई का हिस्सा थे। उन्होंने बड़ौदा के विरुद्ध मुकाबले में शून्य पर आउट होने के अलावा 30 रन बनाए। यह मैच मुंबई ने 84 रन से गंवाया। अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की पारी खेली और मुंबई 9 विकेट से जीती।
पृथ्वी शॉ का फिर कटा पत्ता
सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का एक बार फिर मुंबई टीम से पत्ता कट गया है। उन्हें मुंबई वर्सेस त्रिपुरा मैच में भी जगह नहीं मिली थी। 24 वर्षीय खिलाड़ी पिछले मैच में स्क्वॉड का हिस्सा था लेकिन अब 16 सदस्यीय टीम में भी नहीं हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शॉ को त्रिपुरा के खिलाफ फिटनेस और अनुशासन संबंधी मुद्दों के कारण बाहर रखा गया था। हालांकि, शॉ को इस बार पत्ता क्यों कटा है? फिलहाल कंफर्म नहीं है। उन्होंने सीजन की शुरुआत में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के लिए दो मैचों में कुछ खास धमाल नहीं मचा पाए। उन्होंने चार पारियों में 59 रन बनाए।
ओडिश के खिलाफ मैच के लिए मुंबई टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, सूर्यांश शेडगे, हार्दिक तमोरे, सिद्धांत अद्धतराव, शम्स मुलानी, कर्ष कोठारी, हिमांशु सिंह, शारदुल ठाकुर, मोहित अवस्थी , मोहम्मद जुनेद खान और रॉयस्टन डायस।
ये भी पढ़ें: फिर शायद भारत के लिए खेलूंगा…अग्नि चोपड़ा में धधक रही ये 'आग', क्या पूरे होंगे 4 ख्वाब?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रणजीट्रॉफी # पृथ्वीशॉ # श्रेयसअय्यर