रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम और टीम के फैंस को चिढ़ाया, बोले- एक ब्रेकिंग न्यूज है मेरे पास...
3 months ago | 26 Views
पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और बोर्ड के मुखिया रहे रमीज राजा ने टीम की जमकर आलोचना की। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के बाद उन्होंने भविष्यवाणी कर दी कि ये मैच पाकिस्तान के हाथ से निकल गया है। रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम और टीम के फैंस को चिढ़ाते हुए ये भी कहा है कि बारिश भी पाकिस्तान को नहीं बचा सकती है, क्योंकि बारिश आने की संभावना है ही नहीं। रमीज राजा ने बांग्लादेश टीम की तारीफ की। साथ ही साथ उन्होंने पाकिस्तान की कमजोरियों पर भी बात की और कहा कि जब इंग्लैंड की टीम आएगी तो फिर उनकी बाउंसर्स को कौन खेलेगा।
रमीज राजा ने पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के बाद कहा, "देखिए ब्रेकिंग न्यूज है मेरे पास आप लोगों के लिए कि मेरी अभी वेदर डिपार्टमेंट से बात हुई है और उन्होंने मुझे यह कन्फर्म किया है कि बारिश की वजह से यह मैच पाकिस्तान नहीं बचा सकेगा। पांचवे दिन खेल होगा और पूरे दिन का खेल होगा। वेदर डिपार्टमेंट ने मुझे ये भी मैसेज और खास तौर पर ये बताया है कि भाई हमारे पर हर वक्त ना रहें मैच जीतने और हारने के चक्कर में, खुद भी मेहनत करें तो हम बारिश के सहारे बहुत सारे मैच खेलते रहे हैं।"
उन्होंने आगे मेहमान टीम बांग्लादेश की तारीफ में कहा, "बांग्लादेश के लिए शानदार सीरीज रही है, क्योंकि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने पाकिस्तान में पाकिस्तानी फास्ट बॉलर्स को बताया कि बॉलिंग कैसी की जाती है ऐसी पिच पर और बैटिंग कैसे की जाती है ऐसी पिच के ऊपर। इसके अलावा एक जो खौफ की फिजा पाकिस्तान क्रिएट करता रहा है हमेशा कि बांग्लादेश कि खिलाफ कि बस मैदान में आएंगे पाकिस्तानी बॉलर्स और बल्लेबाज और छा जाएंगे और बांग्लादेश जो है वो आराम से मैच हार जाएगा। ये सिचुएशन अब नहीं है।"
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "उन्होंने गलत प्रूफ किया पाकिस्तान को, क्योंकि शायद पाकिस्तान ये समझ रहा था कि बांग्लादेश जल्दी से हथियार डाल देगा 26 पर छह आउट होकर भी वे कहां पारी को खींच के ले गए तो इसका मतलब ये है कि एक इंटेलिजेंट डग आउट है उनके पास, प्लेयर्स के रोल्स डिफाइंड हैं, प्लेयर्स समझते हैं अपनी जिम्मेदारी को। नाहिद राना ने बैटिंग कितनी अच्छी की थी पहली पारी में लिटन दास के साथ। आपको उसका एक ट्रेलर मिल गया था कि मेंटली कितने तैयार है बांग्लादेश पाकिस्तान को हराने के लिए।"
इसके बाद रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम की क्लास लगाई और कहा, "पाकिस्तान ने भी अपने साथ बहुत ज्यादती की है- पहले तो ये बॉलिंग कॉम्बिनेशन मुझे समझ नहीं आया। नसीम शाह को बाहर बिठा दिया। शाहीन अफरीदी तो चले वो अवेलेबल नहीं थे या उनको आपने रेस्ट करवा दिया, लेकिन एक तो तेज बॉलर खिलाना चाहिए था, जिसकी स्पीड 126 से ज्यादा हो आपने देखा कि जो बांग्लादेश के फास्ट बॉलर्स थे, खासतौर पर नाहिद राना उनके पास पेस थी। उन्होंने 146 और 149kmph पर बॉल किया और एक तरह से मरी हुई विकेट पर पेस से विकेट लिए और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को डराया।"
रमीज राजा ने सीधे साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान की टीम के साथ समस्या है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान के साथ मसले हैं। फास्ट बॉलिंग को खेलने के हिसाब से। बांग्लादेश ने उनको बहुत ज्यादा एक्सपोज कर दिया है तो मेरी तो सजेशन यही है कि आप एक तो वो टेस्ट टीम पिक करें जो कि शॉर्ट बॉल को ठीक खेलती है, क्योंकि पांच दिनों में अब एक रणनीति बनी हुई है शॉर्ट बॉल के साथ कि फील्ड लेग साइड पे लेके अटैक किया जाए। इंग्लैंड की टीम यहां पर आएगी तो देखिएगा, अगर उनको डेड पिच मिलती है तो वो यही स्ट्रेटेजी अपनाएंगे, लेग साइड पर फील्ड लेके वो बाउंस करेंगे तो कौन खेलेगा?"
ये भी पढ़ें: सूर्या का दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड से कटा पत्ता, चोट ने टेस्ट प्लान पर फेरा पानी; BAN सीरीज से पहले बढ़ी टेंशन
#