शिवाजी पार्क में लगेगी रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा, सचिन तेंदुलकर बोले- ये उनकी ही इच्छा रही होगी

शिवाजी पार्क में लगेगी रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा, सचिन तेंदुलकर बोले- ये उनकी ही इच्छा रही होगी

2 months ago | 25 Views

सचिन तेंदुलकर को दुनिया की क्रिकेट का बादशाह और क्रिकेट का भगवान बनाने में अहम योगदान उनके गुरु रमाकांत आचरेकर का था। बचपन में उनकी प्रतिभा को रमाकांत आचरेकर ने ही पहचाना था और उनके ऊपर रमाकांत आचरेकर ने काफी मेहनत की, तब जाकर सचिन तेंदुलकर द ग्रेट सचिन बन सके। हालांकि, रमाकांत आचरेकर आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन खेल के प्रति उनका समर्पण आज भी याद किया जाता है। इस बीच रमाकांत आचरेकर से जुड़ी खबर ये सामने आई है कि महाराष्ट्र की सरकार उनका स्टैच्यू शिवाजी पार्क में लगवाने वाली है।

पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित रमाकांत आचरेकर के स्टैच्यू को लेकर खुद सचिन तेंदुलकर ने ये जानकारी दी। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने एक्स पर रमाकांत आचरेकर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "आचरेकर सर का मेरे और कई अन्य लोगों के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव रहा है। मैं उनके सभी शिष्यों की ओर से बोल रहा हूं। उनका जीवन शिवाजी पार्क में क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमता था। शिवाजी पार्क में हमेशा रहना ही उनकी इच्छा रही होगी। मैं आचरेकर सर की कर्मभूमि पर उनकी प्रतिमा बनाने के सरकार के फैसले से बहुत खुश हूं।"

तेंदुलकर के बचपन के कोच आचरेकर का निधन जनवरी 2019 में 87 वर्ष की उम्र में हो गया था। अब महाराष्ट्र सरकार ने शिवाजी पार्क में इस महान की कोच की प्रतिमा बनाने का फैसला किया है। सचिन तेंदुलकर की भी यात्रा इसी पार्क से शुरू हुई थी। इस पार्क ने देश को कई क्रिकेटर दिए हैं और जैसा कि सचिन तेंदुलकर ने बताया कि रमाकांत आचरेकर का जीवन भी इसी पार्क के इर्द-गिर्द समाप्त हुआ है। निश्चित तौर पर रमाकांत आचरेकर के चाहने वालों के लिए ये एक अच्छी खबर है, क्योंकि उनको अब शिवाजी पार्क में वे जल्द नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: भारत जो कर रहा है, बस उसे कॉपी कर लो…पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने अपने बोर्ड को दी सलाह

#     

trending

View More