
रजत पाटीदार ने इन पर लुटाया प्यार, डेडिकेट किया IPL 2025 का अपना दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड
14 days ago | 5 Views
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। इस बड़े स्कोर वाले मैच में आरसीबी ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली (67) और पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को नौ विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की। रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे और उन्होंने इस अवॉर्ड को अपनी टीम के गेंदबाजों को डेडिकेट किया है।
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए रजत पाटीदार ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘‘हमारे गेंदबाजों ने जिस दिलेरी से गेंदबाजी की वह तारीफ के काबिल है। यह पुरस्कार (प्लेयर ऑफ द मैच) पूरी गेंदबाजी यूनिट को जाता है, क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजी इकाई को रोकना आसान नहीं है।" उन्होंने आखिरी ओवर में तीन विकेट चटकाकर मैच पलटने वाले ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘क्रुणाल ने अंतिम ओवर में जिस तरह से गेंदबाजी थी वह शानदार था। ऐसी परिस्थितियों में किसी भी टीम के खिलाफ ऐसी गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।’’
उन्होंने आगे कहा, "यह वाकई एक शानदार मैच था। यह स्पष्ट था कि हमें खेल को गहराई तक ले जाना है। इसलिए, चर्चा भी यही थी कि खेल को गहराई तक ले जाया जाए और आखिरी में क्रुणाल पांड्या के एक ओवर इस्तेमाल किया जाए। विकेट अच्छा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह आ रही थी। हार्दिक पांड्या के ओवर के बाद, मैंने पूरी ताकत लगा दी।" रजत पाटीदार ने इस मैच में 32 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 का था। आरसीबी ने सीजन का तीसरा मैच जीता है।
ये भी पढ़ें: अब तो शर्मनाक है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, फिर बाएं हाथ के गेंदबाज ने किया शिकार, यश दयाल ने किया आउट