
रैना की हैरतअंगेज भविष्यवाणी, चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट; रोहित या विराट नहीं
1 month ago | 5 Views
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब चंद हफ्ते बाकी रह गए हैं। 19 फरवरी से शूरू होने वाले टूर्नामेंट को लेकर फैंस, एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स जमकर चर्चा कर रहे हैं। साथ ही भविष्यवाणियों का सिलसिला भी जारी है। कई एकस्पर्ट अपनी पसंदीदा सेमीफाइनलिस्ट और फाइनलिस्ट टीमों का नाम जाहिर कर चुके हैं। वहीं, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने चैंपियंस ट्रॉफी के 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' को लेकर हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा या स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नहीं लिया।
रैना का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनेंगे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''अगर शुभमन गिल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन जाएं तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।" बता दें कि गिल वनडे फॉर्मेट में आयोजित होने वाले आगामी टूर्नामेंट में रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने 2019 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। गिल ने अभी तक 47 वनडे मैचों में 58.20 की औसत और 101.74 के स्ट्राइक रेट से 2328 रन बनाए हैं।
25 वर्षीय क्रिकेटर के बल्ले से 50 ओवर फॉर्मेट में 6 सेंचुरी और 13 फिफ्टी निकली हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 208 है। गिल ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जमाया था। गिल को चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उन्हें रोहित का डिप्टी यानी भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। पाकिस्तान की मेजबानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगा।
भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा। रोहित ब्रिगेड अपने पहले मैच में बांग्लदेश से टकराएगी। भारत की 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी। भारत को तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड (2 मार्च) से भिड़ना है। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा तो उसके मैच दुबई में ही होंगे। अगर भारत क्वालीफाई करने में विफल रहा तो लाहौर नौ मार्च को फाइनल की मेजबानी करेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# टूर्नामेंट # चैंपियंस ट्रॉफी # विराट कोहली