शुभमन गिल की वापसी से राहुल या सरफराज खान, किसका कटेगा पत्ता? आंखें खोल देंगे ये STATS

शुभमन गिल की वापसी से राहुल या सरफराज खान, किसका कटेगा पत्ता? आंखें खोल देंगे ये STATS

2 months ago | 5 Views

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) स्टेडियम पर 24 अक्टूबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर यह है कि शुभमन गिल फिट हो चुके हैं और पुणे में प्लेइंग XI में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है। अब गिल अगर प्लेइंग XI में वापस आते हैं, तो सरफराज खान या केएल राहुल दोनों में से किसी एक के लिए प्लेइंग XI में जगह मिलती है। केएल राहुल सीरीज के पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल हुए थे, जबकि सरफराज ने दूसरी पारी में 150 रन ठोक डाले थे। अब इन दोनों में किसे चुना जाएगा और किसे ड्रॉप किया जाएगा इसका पता तो टॉस के बाद चलेगा, लेकिन दोनों में किसे चुना जाना चाहिए और स्टैट्स क्या कहते हैं, हम आपको बताते हैं।

सरफराज ने अभी तक भारत की ओर से महज चार टेस्ट मैच ही खेले हैं और वहीं केएल राहुल 53 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। अनुभव की बात करें तो केएल इस मामले में सरफराज से काफी आगे हैं। एक नजर डालते हैं दोनों के ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड्स पर-

सरफराज ने जहां चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 58.33 की औसत से 350 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। यहां एक जो और खास बात है, वह है सरफराज का स्ट्राइक रेट। 27 साल के सरफराज ने 77.77 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। अब बात करते हैं केएल राहुल के टेस्ट रिकॉर्ड की। राहुल ने 53 टेस्ट की 91 पारियों में 33.87 के औसत से कुल 2981 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट महज 53.07 का है। इसके अलावा राहुल ने कुल आठ शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन उनके इन आठ शतकों में महज एक शतक ही भारत में लगा है और वह भी 2016 में।

सरफराज ने अभी तक सभी टेस्ट मैच भारतीय धरती पर ही खेले हैं, लेकिन अगर केएल राहुल के इंडियन पिचों पर टेस्ट स्टैट्स को देखें, तो ऐसा लगता है कि सरफराज को ही पुणे टेस्ट में प्लेइंग XI में खेलने उतरना चाहिए। केएल राहुल ने भारत में कुल 20 टेस्ट मैच की 32 पारियों में 39.62 की औसत से 1149 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं बात करें अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट में राहुल के स्टैट्स की, तो उन्होंने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 20.50 की औसत से कुल 82 रन ही बनाए हैं। अब इन स्टैट्स के बाद आप ही फैसला लीजिए कि क्या प्लेइंग XI से सरफराज को ड्रॉप किया जाना चाहिए या फिर केएल राहुल को।

ये भी पढ़ें: पुणे में न्यूजीलैंड को मिलेगी स्पिन फ्रेंडली पिच, क्या इससे टीम को कोई समस्या है? रचिन ने दिया ये जवाब

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# शुभमनगिल     # सरफराजखान    

trending

View More