राहुल द्रविड़ के बेटे समित का U19 टीम में चयन, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए हो जाएंगे ‘अयोग्य’, जानिए क्यों?

राहुल द्रविड़ के बेटे समित का U19 टीम में चयन, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए हो जाएंगे ‘अयोग्य’, जानिए क्यों?

3 months ago | 24 Views

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भारत की अंडर 19 टीम में मौका मिल गया है। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर और अक्टूबर में घरेलू सरजमीं पर इंडिया अंडर 19 टीम के लिए वनडे और चार दिवसीय मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे। समित द्रविड़ ने कर्नाटक के लिए कूच बिहार ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसका इनाम उनको मिला है। भले ही उनका चयन पहली बार भारत की अंडर 19 टीम के लिे हुआ है, लेकिन समित द्रविड़ भारत के लिए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।

दरअसल, अगला अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया में होगा। इस समय राहुल के बड़े बेटे समित द्रविड़ 18 साल के हैं। उनका जन्म 10 नवंबर 2005 को हुआ था और वह अपना 19वां जन्मदिन मनाने से सिर्फ दो महीने दूर है। इसका मतलब है कि जब बीसीसीआई 2026 में विश्व कप के लिए अंडर 19 टीम का चयन करेगी तो वे उस टीम में चुने जाने के योग्य नहीं होंगे, क्योंकि तब वह लगभग 21 साल के हो चुके होंगे। इस वजह से उनका सेलेक्शन नहीं होगा। अगर वर्ल्ड कप 2024 के आखिर में या 2025 के शुरुआती कुछ महीनों में होता तो वे 19 साल से ज्यादा की उम्र में भी वर्ल्ड कप खेल सकते थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी ने अंडर 19 विश्व कप खेलने के लिए वैसे तो क्वॉलिफिकेशन क्राइटेरिया अंडर 19 रखा है, लेकिन एक नियम ये भी है कि कुछ मामलों में 19 साल से ज्यादा की उम्र के खिलाड़ी भी खेल सकते हैं। आईसीसी के मुताबिक, अगर मानिए कि अंडर 19 वर्ल्ड कप मार्च 2025 में है तो खिलाड़ी की उम्र 1 सितंबर 2024 तक 19 साल या इससे कम होनी चाहिए, लेकिन समित द्रविड़ के केस में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि वर्ल्ड कप ही 2026 में खेला जाएगा तो वे तब तक (1 सितंबर 2025) 20 की उम्र भी पार कर चुके होंगे। इसी वजह से वे सेलेक्शन के लिए योग्य नहीं होंगे।

समित द्रविड़ वर्तमान में कर्नाटक में महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह मैसूर वॉरियर्स टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने सात पारियों में अब तक 114 की स्ट्राइक रेट से मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए कुल 82 रन बनाए हैं। वे पेस ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी क्षमताओं का उपयोग नहीं किया गया है। समित के लिए कूच बिहार ट्रॉफी अच्छी गुजरी थी, जो कि अंडर-19 स्तर के लिए चार दिवसीय प्रारूप का घरेलू टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कर्नाटक के लिए आठ मैचों में 362 रन बनाए थे और 16 विकेट अपने नाम किए थे।

एकदिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम: रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमाले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत और मोहम्मद एनान।

चार दिवसीय सीरीज के लिए भारत की अंडर 19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह और मोहम्मद एनान।

ये भी पढ़ें: खुर्रम शहजाद के आगे नहीं टिक सके बांग्लादेशी बल्लेबाज, दूसरे मैच में झटके 6 विकेट #     

trending

View More