रहमानुल्लाह गुरबाज को जरा सी चूक पड़ी भारी, अस्पताल में कराया गया भर्ती; आखिर कैसे खराब हुई हालत?

रहमानुल्लाह गुरबाज को जरा सी चूक पड़ी भारी, अस्पताल में कराया गया भर्ती; आखिर कैसे खराब हुई हालत?

28 days ago | 11 Views

अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बुरी तरह चोटिल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है। 22 वर्षीय गुरबाज इन दिनों अफगानिस्तान में शपागीजा क्रिकेट लीग में खेल रहे हैं। उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान जरा सी चूक भारी पड़ गई। गुरबाज गर्दन पर गेंद लगने से घायल हुए हैं। फैंस गुरबाज के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच जून में खेला था। उन्होंने अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरबाज को शपागीजा क्रिकेट लीग में प्रैक्टिस सेशन के दौरान गर्दन पर एक गेंद लगी। गुरबाज का तभी ट्रीटमेंट किया गया लेकिन जब परेशानी ज्यादा बढ़ती दिखी तो अस्पताल ले जाया गया। उनकी अस्पताल से एक तस्वीर सामने आई है, जो तेजी से वायरल हो रही। तस्वीर में गुरबाज बेड पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं और उनके नेक कॉलर लगा हुआ है। गुरबाज कब तक पूरी तरह फिट हो पाएंगे? फिलहाल इस संबंध में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की ओर से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं दिया गया है।

गुरबाज ने शपागीजा क्रिकेट लीग में में कुल तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला। वह दो बार तो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। इससे पहले, उन्होंने ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा लिया था। अफगानिस्तान को 9 सितंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में भिड़ना है। यह मुकाबला भारत में ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में आयोजित होगा। वहीं, गुरबाज कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 में गुयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा हैं। सीपीएल की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। गुरबाज के सीपीएल के शुरुआती मैचों में खेलने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने चुनी अपनी ऑल टाइम वर्ल्ड इलेवन, तीन पाकिस्तानियों को किया शामिल; ये नाम करेगा सबसे ज्यादा हैरान

#     

trending

View More