रहमानुल्लाह गुरबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, 7वां वनडे शतक लगाकर एक साथ दो रिकॉर्ड किए अपने नाम

रहमानुल्लाह गुरबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, 7वां वनडे शतक लगाकर एक साथ दो रिकॉर्ड किए अपने नाम

3 months ago | 31 Views

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया। रहमानुल्लाह गुरबाज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वनडे में सातवां शतक ठोका है।

रहमानुल्लाह गुरबाज वनडे में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज ने मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 6 शतक लगाए थे। गुरबाज के सात में से 6 शतक पहले बल्लेबाजी करते हुए आए हैं। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 107 गेंद में शतक पूरा किया। हालांकि शतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। नांद्रे बर्गर ने उन्हें 105 के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। गुरबाज ने अपनी पारी में 110 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

रहमानुल्लाह गुरबाज (105) की शतकीय और अजमतउल्लाह ओमरजई की तूफानी (नाबाद 86) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य दिया है। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एन्गिडी, नांद्रे बर्गर,एन पीटर और एडन मारक्रम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

वनडे में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक शतक

रहमानुल्लाह गुरबाज-7

मोहम्मद शहजाद- 6

इब्राहिम जादरान- 5

रहमत शाह-5

करीम सादिक-

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को कितने रनों का टारगेट देगा भारत? 300 विकेट लेने के करीब पहुंचे रविंद्र जडेजा ने बताया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More