रचिन ने CSK के साथ मिलकर भारत के खिलाफ की थी तैयारी, ठोक दिए सबसे ज्यादा रन; उथप्पा ने लताड़ा

रचिन ने CSK के साथ मिलकर भारत के खिलाफ की थी तैयारी, ठोक दिए सबसे ज्यादा रन; उथप्पा ने लताड़ा

2 hours ago | 5 Views

भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रचिन रविंद्र को सीएसके एकैडमी में प्रैक्टिस करने की अनुमति देने के लिए आलोचना की है। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रचिन ने आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी में अभ्यास किया था। रवींद्र ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से पहले सीएसके अकादमी गए थे और भारतीय परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए वहां ट्रेनिंग की थी।

रचिन रविंद्र के लिए सीएसके अकादमी में प्रैक्टिस करने का फैसला काफी सही साबित हुआ। उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेंगलुरु में खेले गए मैच में 134 रन की दमदार पारी खेली और फिर दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 36 साल में पहली बार टेस्ट मैच जीता और मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए रचिन रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अवॉर्ड लेने के दौरान रविंद्र ने बताया कि कैसे चेन्नई में की गई तैयारी से उन्हें अपनी बल्लेबाजी में मदद मिली। हाल ही में उथप्पा ने सीएसके द्वारा अपनी अकादमी में अभ्यास की अनुमति देने के कदम की आलोचना करते हुए कहा था कि एक लाइन खींचनी होगी क्योंकि देश हमेशा फ्रेंचाइजी से पहले आता है।

उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''रचिन रविंद्र यहां आए और सीएसके अकादमी में प्रैक्टिस किया। सीएसके एक खूबसूरत फ्रेंचाइजी है, जो हमेशा अपने फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों का ख्याल रखती है लेकिन एक रेखा खींचनी होगी जहां देश का हित आपके फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों से आगे आता है। खासकर जब वह विदेशी खिलाड़ी हो और आपके देश के खिलाफ खेलने आया हो।''

रवींद्र ने तीन टेस्ट मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक 256 रन बनाए और उनका औसत 51.20 रहा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के माता-पिता दीपा और रवि कृष्णमूर्ति बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उनके दादा-दादी अब भी इस भारतीय शहर में रहते हैं।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिए खास प्लान तैयार कर रहा है ऑस्ट्रेलिया, पैट कमिंस ने किया खुलासा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# रॉबिनउथप्पा     # रचिनरविंद्र     # भारत    

trending

View More