शतक के साथ रचिन रविंद्र ने कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात, यह भारतीय दिग्गज भी छूट गया पीछे

शतक के साथ रचिन रविंद्र ने कर दी रिकॉर्ड्स की बरसात, यह भारतीय दिग्गज भी छूट गया पीछे

14 days ago | 5 Views

Rachin Ravindra: चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में रचिन रविंद्र ने शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उनकी इस शतकीय पारी के दौरान कई कीर्तिमान ध्वस्त हो गए। रचिन ने 101 गेदों में 108 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ ही वह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिसने अपने शुरुआती पांचों शतक आईसीसी वनडे प्रतियोगिता में लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के धाकड़ ओपनर शिखर धवन के नाम पर था। रचिन रविंद्र ने 2023 के वनडे वर्ल्डकप में तीन शतक लगाए थे। उन्होंने मात्र 13 पारियों में ही यह पांच शतक लगाए हैं जो शिखर धवन की तुलना में दो पारी कम है।

चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा शतक

चैंपियंस ट्रॉफी में यह रचिन रविंद्र का दूसरा शतक था। वह घायल होने के चलते पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाए थे। लेकिन अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 112 रनों की पारी खेली। यह चैंपियंस ट्रॉफी में उनका डेब्यू मैच भी था। हालांकि भारत के खिलाफ रचिन मात्र छह रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने धमाकेदार ढंग से वापसी की।

पहले कीवी बल्लेबाज

इसके साथ ही एक ही चैंपियंस ट्रॉफी संस्करण में एक से अधिक शतक लगाने वाले रचिन पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिस गेल ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक लगाए थे, जो सबसे ज्यादा हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली, सईद अनवर (2000), हर्शल गिब्स (2002), उपुल थरंगा (2006), शेन वॉटसन (2009), शिखर धवन (2013) ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में एक से ज्यादा शतक लगाए हैं।

सबसे कम पारियों में रिकॉर्ड

रचिन रविंद्र ने अपने इस शतक के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह सबसे कम पारियों में पांच शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इससे पहले डेवोन कॉन्वे ने 22 पारियों में पांच शतक बनाए थे। वहीं, रचिन को यहां तक पहुंचने में 28 पारियां खेलनी पड़ी हैं। डैरेल मिचेल ने 30, केन विलियमस ने 56 और नाथन एस्टल ने 64 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। मात्र 25 साल, 107 दिन की उम्र में रचिन न्यूजीलैंड के दूसरे युवा बल्लेबाज बन चुके हैं, जिसने पांच एकदिवसीय शतक लगाए हैं। केन विलियमसन ने 24 साल 165 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया था।

ये भी पढ़ें: एबी डिविलियर्स से आगे निकले केन विलियमसन, सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 14वें बल्लेबाज बने

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# दक्षिणअफ्रीका     # न्यूजीलैंड    

trending

View More