WTC Final के एक स्पॉट के लिए 3 टीमों में रेस, आत्मनिर्भर नहीं रही टीम इंडिया; जानिए हर एक समीकरण
3 days ago | 5 Views
WTC Final में पहुंचने वाली एक टीम की पुष्टि हो चुकी है। साउथ अफ्रीका ने इस साइकिल में दमदार प्रदर्शन करते हुए सबसे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। ऐसे में अब एक स्पॉट ही फाइनल के लिए बचा है और इस स्पॉट के लिए इस समय 3 टीमें रेस में हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया और श्रीलंका की टीम का नाम शामिल है। सबसे बड़ा मौका ऑस्ट्रेलिया के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप लगातार दूसरी बार खेलने का मौका है। वहीं, भारतीय टीम अब आत्मनिर्भर नहीं है। फाइनल का टिकट कटाने के लिए टीम को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका की टीम अभी WTC FINAL की रेस में हैं। ऑस्ट्रेलिया के तीन मुकाबले बाकी हैं, जबकि इंडिया का एक और श्रीलंका के दो मैच अभी होने हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को बाकी बचे तीन मैचों में से एक मैच में जीत दर्ज करनी है और टीम सीधे क्वॉलिफाई WTC फाइनल के लिए कर जाएगी। तीन में से एक मैच जीतते ही ऑस्ट्रेलिया के लिए अगर-मगर की स्थिति समाप्त हो जाएगी, जबकि भारत और श्रीलंका की टीम रेस से बाहर हो जाएगी।
भारत कैसे पहुंच सकता है फाइनल में?
इस सवाल का जवाब है यह है कि भारतीय टीम अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए टीम को सबसे पहले तो सिडनी में खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले को जीतना होगा। इसके बाद भी टीम को फाइनल का टिकट नहीं मिलेगा। इसके बाद उम्मीद ये करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को श्रीलंका से 2-0 या कम से कम 1-0 से हार का सामना करना पड़े।
वहीं, अगर बात श्रीलंका के नजरिए से की जाए तो श्रीलंका की टीम चाहेगी कि इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हो। इसके बाद श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे। इस सिनेरियो से ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और श्रीलंका को ज्यादा जीत प्रतिशत के हिसाब से फाइनल का टिकट मिल जाएगा। अब देखना ये है कि ऊंट किस करवट बैठेगा।
ये भी पढ़ें: ट्रैविस हेड के अटपटे सेलिब्रेशन पर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू, बोले- ऐसी सजा मिलनी चाहिए, जिसे…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऑस्ट्रेलिया # भारत # श्रीलंका