RR vs RCB : रोवमैन पॉवेल के अद्भूत कैच से RCB के फैंस को लगा धक्का, फाफ डुप्लेसी का रिएक्शन हुआ वायरल

RR vs RCB : रोवमैन पॉवेल के अद्भूत कैच से RCB के फैंस को लगा धक्का, फाफ डुप्लेसी का रिएक्शन हुआ वायरल

3 months ago | 20 Views

वेस्टइंडीज के कप्तान और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार फील्डिंग की है। पॉवेल ने बुधवार को बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी को आउट करने के लिए डाइव लगाकर एक बेहतरीन कैच लपका। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में फाफ डुप्लेसी ने 5वें ओर में बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन डीप मिड विकेट पर पॉवेल ने कोई गलती नहीं की और टीम को पहली सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

रोवमैन पॉवेल के उस प्रयास से राजस्थान रॉयल्स की टीम में गजब का जोश देखने को मिला। पहला विकेट गिरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम संभल नहीं सकी और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी 14 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में ही तीसरा ओवर डाला था और संजू सैमसन का ये फैसला सही साबित हुआ। क्योंकि फाफ और कोहली उनके खिलाफ रन नहीं बना पा रहे थे और संजू से इसी चीज का फायदा उठाया। ट्रेंट बोल्ट ने पावरप्ले में तीन ओवर में 6 रन देकर एक विकेट लिया। 

विराट कोहली ने रचा इतिहास, IPL में 8000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं। बेंगलुरु के सलामी बल्लेबाज कोहली और डुप्लेसी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी हुई। फाफ 14 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने 24 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। इसके बाद ग्रीन और रजत ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन कैमरन 21 गेंद में 27 रन ही बना सके। 

बेंगलुरु के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं। 

ये भी पढ़ें: क्या स्टीफन फ्लेमिंग बनना चाहते हैं भारतीय टीम के कोच? csk के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया खुलासा

trending

View More