RR vs RCB Playing XI: करो या मरो का मुकाबला, जानिए राजस्थान और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? 

RR vs RCB Playing XI: करो या मरो का मुकाबला, जानिए राजस्थान और बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? 

4 months ago | 18 Views

RR vs RCB Probable Playing XI: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच आज यानी 22 मई को खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला यै मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि ये मैच नॉकआउट है। जिस भी टीम को हार मिलेगी, उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा, जबकि जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वॉलिफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना होगा। ऐसे में ये मैच दिलचस्प होगा। इससे पहले जान लीजिए कि इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। 

सबसे पहले बात राजस्थान रॉयल्स की करते हैं, जो सबसे पहले 8 मुकाबले जीतने में सफल हुई थी। टीम ने 9 मैचों में एक मैच गंवाया था। हालांकि, पिछले पांच मैच टीम के अच्छे नहीं रहे। चार में टीम हारी और एक बारिश की भेंट चढ़ गया। एक समस्या ये भी है कि जोस बटलर टीम का हिस्सा नहीं हैं तो टीम अनसेटल नजर आ रही है, क्योंकि यशस्वी का बल्ला चल नहीं रहा है। टीम में पहले ही बदलाव हो चुके हैं। शिमरोन हेटमायर को भी चांस दिया जा सकता है, लेकिन उस स्थिति में ओपनर कैडमोर को बाहर बैठना होगा। इसके अलावा अन्य कोई बदलाव टीम में होने की संभावना नहीं है।  

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान और युजवेंद्र चहल (इम्पैक्ट प्लेयर- नांद्रे बर्गर)

बात अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की करें तो टीम सेटल नजर आ रही है, क्योंकि लगातार 6 मुकाबले सिर्फ आरसीबी ने ही इस सीजन जीते हैं। विल जैक्स की जगह पिछले मैच में ग्लेन मैक्सवेल खेले थे और उनके बल्ले से कुछ रन निकले थे और गेंदबाजी में भी वे कमाल करने में सफल हुए थे। ऐसे में कोई बदलाव टीम में होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। हालांकि, महीपाल लोमरोर ने थोड़ी सी परेशानी टीम के लिए बढ़ा रखी है, लेकिन अन्य कोई अच्छा विकल्प टीम के पास नहीं है। अनुज रावत को भी उनकी जगह मौका दिया जा सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरोन ग्रीन, महीपाल लोमरोर/अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद सिराज (इम्पैक्ट प्लेयर- स्वप्निल सिंह)
 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के हेड कोच के लिए गौतम गंभीर हैं सबसे बड़े दावेदार, bcci ने शुरू कर दी है बात


trending

View More