RR vs PBKS: खास नेक बैंड पहन खेलने उतरे टॉम कोहलर कैडमोर, लोग पूछने लगे क्या है यह; फोटो वायरल

RR vs PBKS: खास नेक बैंड पहन खेलने उतरे टॉम कोहलर कैडमोर, लोग पूछने लगे क्या है यह; फोटो वायरल

4 months ago | 30 Views

RR vs PBKS Tom Kohler-Cadmore: राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स मैच में टॉम कोहलर कैडमोर ने अपना आईपीएल डेब्यू किया। जॉस बटलर की जगह शामिल किए गए कैडमोर ने इस मैच कुछ खास तो नहीं कर सके। हालांकि उनका खास नेक बैंड काफी चर्चा में रहा। असल में यह नेक बैंड नहीं, बल्कि एक क्यू कॉलर है, जिसे टॉम कोहलर कैडमोर हर मैच में पहनकर उतरते हैं। पंजाब के खिलाफ जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरे तो सबसे पहले कमेंटेटर्स ने इसे नोटिस किया। इसके बाद से ही इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर यह कॉलर है क्या और इसकी खासियत क्या है...

यह काम करता है क्यू कॉलर
क्यू कॉलर एक क्रिक्रेट में टेक्निकल अपग्रेड है। इस कॉलर को आमतौर पर एनएफएल और फुटबॉल खिलाड़ी पहनते हैं। इसके अलावा फीफा वुमन वर्ल्ड कप में भी यह काफी वायरल हुआ था। यह क्यू कॉलर खिलाड़ियों को सिर में गेंद लगने की स्थिति में उनका बचाव करता है। खिलाड़ी अगर खेल के दौरान गिरता है या उसको गेंद लगती है तो यह कॉलर बैंड के झटके को अब्जॉर्ब कर लेता है। इससे दिमाग में किसी तरह का झटका लगने या कन्कशन की स्थिति में खिलाड़ी का बचाव होता है। 

इसलिए क्यू कॉलर इस्तेमाल कर रहे कोहलर
टॉम कोहलर इस क्यू बैंड का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, इसके पीछे भी एक दिलचस्प वाकया है। असल में साल 2022 में कोहलर पोस्ट-कन्कशन सिंड्रोम से जूझ रहे थे। इसके बाद से ही उन्होंने इस क्यू कॉलर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था। हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान भी क्यू कॉलर पहने हुए कोहलर की तस्वीरें वायरल हुई थीं। कोहलर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो समरसेट के लिए खेलते हैं। वह दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलते नजर आते हैं। 

ये भी पढ़ें: रेप मामले में नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने हुए बरी, कोर्ट ने पलट दिया आठ साल की जेल की सजा


trending

View More