RR vs PBKS Pitch Report: गुवाहटी पहुंचा IPL 2024 का कारवां, जानिए यहां कैसा रहेगा पिच का रवैया 

RR vs PBKS Pitch Report: गुवाहटी पहुंचा IPL 2024 का कारवां, जानिए यहां कैसा रहेगा पिच का रवैया 

4 months ago | 27 Views

RR vs PBKS Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 का 65वां लीग मैच आज यानी बुधवार 15 मई को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2024 का पहला मैच यहां आयोजित होगा, जो राजस्थान रॉयल्स का अडॉप्टेड होम ग्राउंड है। राजस्थान ने अपने पांच होम गेम जयपुर में खेले थे, लेकिन आखिरी के दो गेम टीम गुवाहटी में खेलने वाली है। यहां पहले ही टीम दो मैच खेल चुकी है, जिसमें से एक मैच में टीम को हार मिली थी और एक मैच में जीत हासिल की थी। वहीं, अगर बात आरआर वर्सेस पीबीकेएस मैच की करें तो इससे प्लेऑफ की रेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर है, जबकि राजस्थान ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। हालांकि, ये मैच जीतकर राजस्थान रॉयल्स क्वॉलिफायर 1 में जगह तलाशने के बारे में सोच रही है। इसके अलावा पंजाब के पास अपनी साख बचाने का मौका है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा और आप इससे पहले जान लीजिए कि गुवाहटी में पिच रिपोर्ट का मिजाज कैसा रहने वाला है। 

आरआर वर्सेस पीबीकेएस पिच रिपोर्ट

गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के ज्यादा तो नहीं, लेकिन दो मुकाबले जरूर इससे पहले खेले गए हैं, जहां पहली पारी में रनों की बारिश देखने को मिली है। दोनों बार 200 के करीब का स्कोर पहली पारी में बना है, लेकिन कोई भी टीम उसे चेज नहीं कर पाई है। ऐसे में मैच रोमांचक जरूर हो सकता है। यहां तेज गेंदबाजों को 65 फीसदी से ज्यादा विकेट मिलते हैं और स्पिनरों को 34 फीसदी से ज्यादा सफलता मिलती है। हालांकि, पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों की यहां तूती बोलती है। पहली पारी का औसत स्कोर भी 198 रन है तो रनों की बारिश तो होनी ही है। 

बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच खेले गए- 2
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 2
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 0
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 0
टॉस हारकर जीते गए मैच- 2
हाईएस्ट स्कोर- 199
लोएस्ट स्कोर- 142
पहली पारी का औसतन स्कोर- 198

आरआर वर्सेस पीबीकेएस हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 27 बार हुई है। इनमें से 16 मुकाबले राजस्थान ने जीते हैं, जबकि 11 मुकाबलों में बाजी पंजाब की टीम ने मारी है। पिछले चार मैचों में से तीन मैच राजस्थान ने जीते हैं। यहां तक कि इसी सीजन एक मैच दोनों के बीच खेला गया था, जिसमें आरआर को जीत मिली थी। 

ये भी पढ़ेंः  संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को लगाया गले, लेकिन हार के बाद अपने कप्तान केएल राहुल के साथ...

trending

View More