RR vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर आई मुसीबत, फरिश्ता बना शख्स, टीम ने जमकर बजाई ताली; VIDEO

RR vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों पर आई मुसीबत, फरिश्ता बना शख्स, टीम ने जमकर बजाई ताली; VIDEO

4 months ago | 26 Views

RR vs MI: मुंबई इंडियंस की टीम जयपुर में एक बड़ी मुसीबत में फंस गई थी। लेकिन तभी भीड़ में से एक शख्स फरिश्ते की तरह आया और टीम को वहां से निकाला। बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम अपना अगला मैच खेलने के लिए जयपुर पहुंची हुई है। देर रात प्रैक्टिस सेशन से लौटने के दौरान उनकी बस जयपुर में कहीं जाम में फंस गई। इस बस में टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ भी सवार था। ऐसे में ज्यादा देर तक बस के जाम में फंसने पर किसी भी तरह की मुसीबत आ सकती थी। गौरतलब है कि मुंबई की टीम अपना अगला मैच खेलने के लिए जयपुर पहुंची हुई है। 

MI ने पोस्ट किया वीडियो
मुंबई इंडियंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में दिख रहा है कि जयपुर के किसी चौराहे पर एमआई के खिलाड़ियों से भरी बस जाम में फंस जाती है। बस के अंदर रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव समेत तमाम प्रमुख खिलाड़ी सवार हैं। वहीं, बस के सामने रोड पर चारों तरफ कार और मोटरसाइकिलें हैं। इन वाहनों पर सवार लोग खिलाड़ियों को देख रहे हैं। यह लोग उनके वीडियो बना रहे हैं और तस्वीरें खींच रहे हैं। तभी एक शख्स हाथ में हेलमेट लिए वहां पर आता है। उसने  वह सभी वाहनों को वहां से हटवाता है और बस के लिए रास्ता बनाता है। 

सात नंबर की जर्सी
जिस शख्स ने रास्ता खाली कराई काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। उसकी टी-शर्ट के ऊपर सात नंबर लिखा हुआ है और नाम लिखा था सनी। जब रास्ता क्लियर हो जाता है तो मुंबई इंडियंस की बस खिलाड़ियों को वहां से लेकर निकल जाती है। लेकिन इससे पहले टीम के खिलाड़ी सनी का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते। सभी खिलाड़ी अपनी जगह पर खड़े होकर सनी के लिए तालियां बजाते हैं। इसके बाद बस वहां से चली जाती है। वहां मौजूद लोग खिलाड़ियों की तरफ हाथ हिलाकर इशारा करते देखे जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग तो ऑटोग्राफ के लिए भी इशारा करते हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली- रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में करें पारी का आगाज, सौरव गांगुली बोले- vk तो 40 गेंद में लगा सकता है सैंकड़ा

trending

View More