RR vs MI Pitch Report: जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

RR vs MI Pitch Report: जयपुर की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

5 months ago | 31 Views

RR vs MI Pitch Report- राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 का 38वां मैच आज यानी 22 अप्रैल को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाना है। आरआर वर्सेस एमआई मुकाबला भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इस मैच में राजस्थान की नजरें प्लेऑफ की ओर अपना एक और कदम पढ़ाने पर होगी। इस सीजन संजू सैमसन की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। आरआर पॉइंट्स टेबल में 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं मुंबई इंडियंस खराब शुरुआत के बाद वापसी करने में लगी है। एमआई 7 में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। एमआई के पास आज टॉप-5 टीमों में अपनी जगह बनाने का मौका होगा। आइए आरआर वर्सेस एमआई मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

RR vs MI Playing 11: आज राजस्थान रॉयल्स से हिसाब चुकता करेगी मुंबई इंडियंस? ये हो सकती है प्लेइंग इलेवन

आरएर वर्सेस एमआई पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर इस साल कोई 200 रन का आंकड़ा नहीं छू पाई है। 180-190 के स्कोर पर ही यहां टीमों के बीच अच्छे मैच देखने को मिले हैं। आरआर ने अपने होम ग्राउंड पर चार में से तीन मैच जीते हैं। जयपुर में दो बार टीमों ने टारगेट को डिफेंड किया है, वहीं दो बार टीमें बाद में बैटिंग करते हुए जीती है। तो टॉस इस मैदान पर कुछ अहम भूमिका नहीं निभाने वाला है। फैंस को आज के मुकाबले में भी एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

EXPLAINER: विराट कोहली को क्यों कमर से ऊपर गेंद होने के बावजूद दिया गया आउट, क्या है नियम? समझें

सवाई मानसिंह स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 56
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 20
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 36
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 30
टॉस हारकर जीते गए मैच- 26
हाइएस्ट स्कोर- 217/6
लोएस्ट स्कोर- 59
पहली पारी का औसतन स्कोर- 161
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 215

विराट कोहली जिस गेंद पर आउट हुए, उसमें लोचा था या नहीं, इरफान पठान ने कर दिया क्लियर; बोले- मेरे हिसाब से...

आरआर वर्सेस एमआई हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के इतिहास में कुल 29 भिड़त हुई है जिसमें 15 बार एमआई ने जीत दर्ज कर अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं आरआर को इस दौरान 13 जीत मिली है। एक मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल पाया था।

ये भी पढ़ें: explainer: विराट कोहली को क्यों कमर से ऊपर गेंद होने के बावजूद दिया गया आउट, क्या है नियम? समझें

trending

View More