RR vs MI IPL 2024: पांच विकेट लेना 120 रनों की पारी के बराबर, ब्रेट ली ने जमकर की संदीप शर्मा की तारीफ

RR vs MI IPL 2024: पांच विकेट लेना 120 रनों की पारी के बराबर, ब्रेट ली ने जमकर की संदीप शर्मा की तारीफ

4 months ago | 25 Views

मेजबान राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 22 अप्रैल (सोमवार) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) को नौ विकेट से हराया और इसके साथ ही आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पोजिशन और स्ट्रॉन्ग कर ली। राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ का रास्ता लगभग साफ हो चुका है और एक और मैच जीतते ही टीम का प्लेऑफ का टिकट पक्का हो जाएगा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने पांच विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने संदीप शर्मा की जमकर तारीफ की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, मुंबई इंडियंस ने कुल 179 रन बनाए, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने आठ गेंद शेष रहते हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत दर्ज की।

जियो सिनेमा पर ब्रेट ली और माइक हेसन ने मैच सेंटर लाइव पर यशस्वी जायसवाल (नॉटआउट104 रन), संदीप शर्मा (5/18) और युजवेंद्र चहल (1/48) के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। ब्रेट ली ने राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा के बारे में कहा, 'वो कहते हैं कि टी20 में 4 विकेट लेना 100 रन बनाने के बराबर होते हैं, इसलिए गेंदबाज के लिए पांच विकेट लेना निश्चित रूप से बल्लेबाज द्वारा बनाए गए 120 रनों के बराबर होते हैं। यह बेहतरीन गेंदबाजी है... अपने चोट से वापसी करते हुए एक मैच में 18 रन देकर 5 विकेट लेने से आपको ऐसा महसूस होता है कि आप फिर से टीम का हिस्सा हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। आप आईपीएल 2024 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों की सूची में देख सकते हैं और वह इस में काफी हद तक शामिल हैं।'

ब्रेट ली ने युज़वेंद्र चहल द्वारा अपना 200वां आईपीएल विकेट लेने पर कहा, 'यह बहुत खास पल है। आप सभी की मेहनत के बारे में सोचते हैं। आईपीएल में अपना 200वां विकेट लेने का शानदार तरीका, अपनी ही गेंद पर कैच, बहुत खास, शाबाश। मुझे लगता है की चहल की ओर से अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है।' माइक हेसन ने यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा, 'वह शुरू से ही पूरी तरह से कंट्रोल में दिखे। वह अपने गियर बदलने में सक्षम थे। वह अपने पैरों का इस्तेमाल करके गेंद को सीमा रेखा से आगे बढ़ा सकते थे, और हम जानते हैं कि वह दोनों तरफ से गेंद पर प्रहार कर सकते हैं। उन्होंने बुमराह का भी सामना किया। आप देख सकते हैं कि यह उनके लिए कितना मायने रखता है। उन्होंने पिछले आठ मैचों में कितनी मेहनत की है। वह एक बेहतरीन शतक था।'

इसे भी पढ़ेंः  टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले चोटिल हुए पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, pak कोच ने दिया अपडेट

trending

View More