RR vs MI DLS Par Score: बारिश की वजह से नहीं होता मैच शुरू तो राजस्थान की टीम जीत जाती मुकाबला

RR vs MI DLS Par Score: बारिश की वजह से नहीं होता मैच शुरू तो राजस्थान की टीम जीत जाती मुकाबला

5 months ago | 28 Views

RR vs MI DLS Par Score: जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस IPL 2024 का 38वां मैच खेला जा रहा है। हालांकि, इसमें बारिश ने खलल डाल दिया और मैच काफी देर तक रुका रहा। मुंबई इंडियंस ने 180 रनों का टारगेट रखा था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने अच्छी शुरुआत की। अगर ये मैच वहां से आगे नहीं होता है तो मैच का नतीजा क्या होता? ये एक सवाल था, जिसका जवाब ये था कि डीएलएस मेथड के हिसाब से राजस्थान रॉयल्स मैच में 20 रन से आगे थी।

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि, महफिल राजस्थान के तेज गेंदबाजों ने लूटी। मुंबई को शुरुआत में तीन झटके जल्दी लगे। हालांकि, नेहल वढेरा और तिलक वर्मा ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन टीम अच्छी तरह पारी को खत्म नहीं कर पाई। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए 5 विकेट तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने चटकाए थे। 

वहीं, जब राजस्थान रॉयल्स की टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवरों में बिना विकेट खोए 61 रन जोड़े। इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक हो गया, लेकिन इसके बाद खेल शुरू होने में बाधा आई। काफी देर तक मैच रुका रहा। इस बीच डीएलएस (डकवर्थ लुईस स्टर्न) मेथड के आंकडे भी सामने आ गए कि इस मैच का नतीजा क्या होगा? अगर मैच को पूरा नहीं होने देती है तो...

डीएलएस पार स्कोर की बात करें तो 6 ओवर में बिना विकेट खोए 41 रन था, लेकिन राजस्थान ने इससे भी 20 रन ज्यादा बना दिए। यशस्वी ने 31 और जोस बटलर ने 28 रन तेजी से बनाकर मुंबई इंडियंस के ऊपर दबाव बनाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, वेदर रिपोर्ट में बारिश लंबे समय तक होने की संभावना नहीं है। मैच शुरू होने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक बारिश बंद हो चुकी थी और कवर पिच मैदान से हटाए जा रहे थेे। 

ये भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल का ipl में विकेटों का दोहरा शतक, शिखर और शास्त्री समेत तमाम क्रिकेटरों ने ऐसे किया रिएक्ट 

trending

View More